हाल ही में द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में आरजेडी नेता मनोज झा ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं। मनोज झा ने कहा कि देश में बीजेपी पार्टी चीन मॉडल को लागू करना चाहती है। बीजेपी सभी क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करके ‘वन पार्टी रूल’ बनाना चाहती है।
झा ने आगे कहा कि बिहार मे नितीश कुमार के एनडीए से निकलकर महागठबंधन में शामिल होने और नई सरकार में मुख्यमंत्री बनने के बाद नई कैबिनेट का गठन होना है। इससे पहले एक इंटरव्यू में नितीश कुमार ने कहा कि जेडीयू के महागठबंधन मे शामिल होने के बाद ही यह पता चल गया कि बीजेपी लोकसभा 2024 मे सिर्फ दो सीटें ही जीत पाएगी। अभी बीजेपी के पास 40 मे से 17 सीटें हैं। वहीं एनडीए और जेडीयू को मिलाकर गठबंधन सरकार में 40 में से 39 सीटें हैं।
इंटरव्यू मे मनोज झा ने कहा कि साल 2022 और 2015 के महागठबंधन के बीच के अंतर को सरल करते हुए कहा कि नितीश कुमार को अपने साल 2017 के फैसले पर दुख है। उनका कहना है कि कुछ लोगों के चलते वह भटक गए थे। साल 2015 को हम चुनावी साझेदारी के रूप मे सामने आये थे। इस बार हम अपने लक्ष्यों को लेकर एक साथ हैं। हमारा लक्ष्य बिहार के लोकतंत्र को बचाये रखना है। जिसे बीजेपी खत्म कर देना चाहती है। इसके अलावा एक बात यह भी है कि उस दौरान नरेंद्र मोदी की बीजेपी सिर्फ एक साल पुरानी थी उस समय हमारे पास उनके कई रूप उस समय तक नहीं आये थे लेकिन साल 2022 तक उनके कई रूप हमें देखने को मिले हैं।