दिल्ली में आरएसएस मुख्यालय को मिली सीआईएसएफ की सुरक्षा

CISF ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्माणाधीन मुख्यालय, केशव कुंज और उदासी आश्रम में सुरक्षा ड्यूटी संभाली है, जहाँ से वर्तमान में RSS कार्य कर रहा है।

दिल्ली में आरएसएस मुख्यालय को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की सुरक्षा प्रदान की गई है।

CISF ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्माणाधीन मुख्यालय, केशव कुंज और उदासी आश्रम में सुरक्षा ड्यूटी संभाली है, जहाँ से वर्तमान में RSS कार्य कर रहा है। एक सितंबर से दोनों जगहों पर सीआईएसएफ की तैनाती कर दी गई है।

चूंकि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी दिल्ली कार्यालयों से ही काम करते हैं तथा ‘केशव कुंज’ का रिडेवलपमेंट पूरा होने वाला है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियों ने इसे सीआईएसएफ की सुरक्षा प्रदान की है।

सूत्रों के अनुसार सीआईएसएफ को यह सुरक्षा सौंप दी गई है क्योंकि यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण चीजों की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित बल है और आरएसएस को हमेशा कुछ संगठनों से खतरा रहता है।

सीआईएसएफ के जवान दोनों बिल्डिंग्स के प्रवेश और निकास पर तैनात किए जाएंगे। वहीं परिसर को सुरक्षित करने के लिए गार्डों को सुरक्षा की दृष्टि से अन्य महत्त्वपूर्ण जगहों पर तैनात किया जाएगा।