Home राष्ट्रीय संदीप सिंह मामलें में महिला कोच का बड़ा खुलासा,कहा- केस वापस लेने...

संदीप सिंह मामलें में महिला कोच का बड़ा खुलासा,कहा- केस वापस लेने के लिए दिया 1 करोड़ का ऑफर

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर लेडी कोच द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था जिसके बाद इस मामलें में जांच अब तेज़ कर दी गई है,इसी बीच लेडी कोच द्वारा बड़ा खुलासा किया गया है और यह कहा गया की उनके ऊपर केस वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा यहीं नहीं केस वापस लेने के लिए उन्हें 1 करोड़ के आफर भी आ रहे है।


लेडी कोच ने कहा कि मुझे फोन कॉल आ रहे हैं कि मैं भारत छोड़कर किसी भी देश को जा सकता हूं और मुझे एक महीने के लिए 1 करोड़ रुपये मिलेंगे। मुझसे कहा गया है कि मैं अपनी शिकायत वापस न लूं, बल्कि चुप रहूं और किसी दूसरे देश के लिए उड़ान भरूं,उन्होंने आगे कहा कि एसआईटी का गठन किया गया है, सबकुछ विस्तार से बताया गया। हरियाणा के सीएम जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।घटना चंडीगढ़ में हुई और मुझ पर चुप रहने का दबाव बनाया जा रहा है।यहीं नही लेडी कोच के वकील ने कहा कि हरियाणा के सीएम ने एसआईटी बनाई। सब कुछ एसआईटी को बताया गया। पुलिस संदीप सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है, यह एक गैर-जमानती अपराध है। संदीप सिंह को नहीं बुलाया गया लेकिन उन्हें चार बार बुलाया गया।बता दे जब संदीप सिंह पर मामला दर्ज हुआ था तो उन्होनें कहा था कि मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। मुझे उम्मीद है कि मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों की गहन जांच होगी। जांच की रिपोर्ट आने तक खेल विभाग की जिम्मेदारी सीएम को सौंपता हूं।वही दूसरी तरफ इस मामलें की जांच निष्पक्षता से कराई जाए इसे लेकर लेडी कोच ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से भी मुलाकात की थी और अनिल विज ने उन्हें जांच कर भरोसा देकर घर भेज दिया।

Exit mobile version