Home मनोरंजन सारा अली खान ने की सोनू सूद फाउण्डेशन की मदद, कोरोना मरीजों...

सारा अली खान ने की सोनू सूद फाउण्डेशन की मदद, कोरोना मरीजों को मिलेगी सहायता

सोनू फाउंडेशन में मदद के लिए आपका आभार सारा अली खान। मुझे आप पर गर्व है और ऐसे ही अच्छे काम करती रहो। तुम्हारे इस कदम के बाद से युवाओं को वाकई आगे आने की प्रेरणा मिलेगी। तुम हीरो हो। : सोनू सूद

मुंबई। बाॅलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) अब कोरोना (COVID19) मरीजों के मदद के लिए आगे आई हैं। कोरोना (COVID19) काल में जो गरीब लोग बेसहारा हुए हैं, उन्हें भी इससे सहायता मिलेगी। इसके लिए सारा अली खान ने सोनू सूद फाउण्डेशन (Sonu Sood Foundation) को आर्थिक मदद की है।

असल में, सोनू सूद फाउण्डेशन (Sonu Sood Foundation) लगातार बीते साल से लोगों की मदद कर रहा है। अभिनेता सोनू सूद को लोग अब रील लाइफ में नहीं, बल्कि रीयल लाइफ में हीरो मान रहे हैं। इन्हें गरीबों का मसीहा कहा जा रहा है। मुंबई से लेकर पूरे देश में जहां से भी गरीब उनसे गुहार लगाते हैं, वो मदद करते हैं।

सारा अली खान (sara ali khan) ने जरूरतमंदों के लिए अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए सोनू सूद की फाउंडेशन को महत्वपूर्ण राशि दान की है। इस बात की जानकारी खुद सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर दी है। सोनू सूद (Sonu Sood )ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सोनू फाउंडेशन में मदद के लिए आपका आभार सारा अली खान (sara ali khan)। मुझे आप पर गर्व है और ऐसे ही अच्छे काम करती रहो। तुम्हारे इस कदम के बाद से युवाओं को वाकई आगे आने की प्रेरणा मिलेगी। तुम हीरो हो।’ सोनू के ट्वीट के बाद से फैंस सारा की तारीफ करते नहीं थम रहे हैं। 

बता दें कि महाराष्ट्र का आंकड़ा 50 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं देश में रोजाना 4 लाख के करीब मामले सामने आने से स्वास्थ्य ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है। जिससे मरीजों को अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन तक नसीब नहीं हो रहा। इसके अलावा श्मशान घाट पर भी शवों की लाइन लगी है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में 53605 नए केस सामने आए, जबकि शुक्रवार को ये आंकड़ा 54022 था। इन नए केसों के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 50,53,336 हो गई है। वहीं 864 नई मौतों के बाद मृतकों का आंकड़ा पहुंचकर 75277 हो गया है। इस बीच एक राहत भरी खबर भी है, जहां राज्य में एक दिन में 82266 लोग रिकवर हुए। ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 6,28,213 हो गई है।

Exit mobile version