Home राष्ट्रीय सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर की दिल का दौरा पड़ने से...

सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर की दिल का दौरा पड़ने से 60 साल की उम्र में हुई मौत

पाकिस्तान की जेल में 2013 में मारे गए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर की शनिवार रात को मौत हो गई। दलबीर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है।

पंजाब:पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में मारे गए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का शनिवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बता दें कि दलबीर कौर ने ही पंजाब के रहने वाले सरबजीत सिंह को पाकिस्तान से भारत वापस लाने के लिए अभियान चलाया था।

जानकारी के अनुसार दलबीर कौर का अंतिम संस्कार आज पंजाब के भीखीविंड में किया जाएगा। बता दें कि सरबजीत को पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवाद और जासूसी के आरोप में दोषी माना था और साल 1991 में सरबजीत को मौत की सजा सुनाई थी। हालांकि, साल 2008 में, सरकार ने सरबजीत की फांसी पर अनिश्चित काल के लिए रोक लगा दी थी।

जिसके बाद 2013 में सरबजीत को कैदियों द्वारा मार दिया गया था। बता दें कि सरबजीत ने पाकिस्तान में दावा किया था कि वह एक किसान है और सीमा के पास ही उसका घर है। वहीं सरबजीत ने इसके पीछे की वज़ह बताई कि वह भटकने की वज़ह से पाकिस्तान की सीमा में आ गया है, लेकिन इसके बावजूद सरबजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद सरबजीत को फांसी की सजा सुना दी गई।

भाजपा में शामिल हो चुकी थीं दलबीर कौर

सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने दिसंबर 2016 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। वहीं दलबीर कौर 2005 में बीजेपी के नजदीक तब आयीं थीं जब वह अपने भाई को जेल से बाहर निकालने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं।

Exit mobile version