Home खेल संबंधी सौरव गांगुली को किया गया डिस्चार्ज, चाहने वालों को दादा ने कहा...

सौरव गांगुली को किया गया डिस्चार्ज, चाहने वालों को दादा ने कहा – धन्यवाद

कोलकाता। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को आज कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब कुछ दिन वे घर पर ही आराम करेंगे।

अस्पताल से घर जाने से पूर्व सौरव गांगुली ने कहा कि मैं आप सबका और वुडलैंड्स अस्पताल का धन्यवाद करता हूं, अब मैं बिल्कुल ठीक हूं। जिस प्रकार से लोगों ने मेरी चिंता की और मेरे लिए दुआ-प्रार्थनाएं की, सभी का तहेदिल से आभार प्रकट करता हूं। गांगुली ने कहा, “जब मैं अस्पताल में आया था तो मेरी हालत नाजुक थी, लेकिन डॉक्टरों ने मुझे नई जिंदगी दी है, जिसका मैं शुक्रगुजार हूं। मैं अब जल्द हवाई यात्रा कर सकता हूं।”

इससे पहले वुडलैंड्स अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि दादा यानी सौरव गांगुली क्लीनिकली फिट है और अब वो अपने घर जा रहे हैं।

बता दें कि गांगुली को बीते शनिवार को दिल का मामूली दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें कोलकाता के ही वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गांगुली के हृदय में तीन ब्लॉक थे। सोमवार को एक 9-सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया, जिन्होंने तय किया कि गांगुली को अपनी कोरोनरी धमनियों की बाकी रुकावटों के लिए दूसरी एंजियोप्लास्टी की आवश्यकता नहीं है।

वरिष्ठ डॉक्टरों के नौ सदस्यीय बोर्ड की बैठक के दौरान रूपाली बसु ने बताया कि गांगुली का इलाज कर रहे डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजर रखेंगे। दिल का दौरा पड़ने के बाद गांगुली के ह्रदय की एक प्रमुख धमनी में स्टेंट डाला गया था। वहीं आने वाले दिनों में एंजियोप्लास्टी करनी पड़ेगी।

 

 

Exit mobile version