Home राष्ट्रीय सरकारी आदेश के बाद झारखंड में आज से स्कूल खुले

सरकारी आदेश के बाद झारखंड में आज से स्कूल खुले

रांची। कोरोना का प्रकोप जैसे ही थोड़ा कम हो रहा है, सरकारी स्तर पर आम जनजीवन को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। झारखंड में कोरोना संक्रमण अपेक्षाकृत दूसरे राज्यों से कम हैै। इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस पर निर्णय लिया गया कि 10वीं और 12वीं की पढ़ाई स्कूल में शुरू कर दी जाए। मुख्यमंत्री ने आज से जरूरी स्वास्थ्य नियमों के मुताबिक स्कूल खोलने की अनुमति दी है।

कैबिनेट की बैठक के बाद जिला प्रशासन को इसके लिए विशेष देख-रेख करने का आदेश दिया गया है। राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता का संदर्भ लेकर कहा गया है कि लाॅकडाउन के समय से बंद पड़े स्कूलों और कॉलेजों में अब 16 दिसंबर से पढ़ाई शुरू की जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और स्कूलों के प्रिंसिपल को सरकारी निर्देश दिए गए हैं। अब आज देखन है कि कितने अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं।

राज्य कैबिनेट बैठक के बाद यह भी कहा गया है कि 10वीं और 12वीं के साथ ही राज्य में अब तक बंद पड़े मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू होगी। इसके अलावा सरकारी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी खोले जाएंगे। हालांकि, सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि स्कूल खोलने के बावजूद ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा भी शुरू रखा जाए। हम अभिभावक पर दबाव नहीं बना सकते हैं कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजे ही।

Exit mobile version