Home राष्ट्रीय School Open in Delhi : पहली सितंबर से दिल्ली में खुलेंगे स्कूल,...

School Open in Delhi : पहली सितंबर से दिल्ली में खुलेंगे स्कूल, सरकार ने कर दी घोषणा

जिंदगी को बचाना है और उसे पटरी पर भी लाना है। दिल्ली सरकार एक ओर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त कर रही है, दूसरी ओर उसने पहली सितंबर से स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के बाद दिल्ली में नई उर्जा का संचार होता दिख रहा है।

नई दिल्ली। कोरेना महामारी के बाद राजधानी दिल्ली में अब स्कूल खोले जा रहे हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे। 9 से 12 तक की कक्षाएं एक सितंबर से शुरू होंगी वहीं छठी से आठवीं तक की कक्षाएं आठ सितंबर से शुरू होंगी। 1 सितंबर से दिल्ली में 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग केंद्रों को खोलने के लिए इजाज़त दे दी जाएगी।

वैसे, कोरोना के तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर दिल्ली सरकार लगातार पूरी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन लगातार अस्पतालों की निरीक्षण कर रहे हैं।

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। किसी भी बच्चे को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। अगर अभिभावक बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति ना दे तो स्कूल बच्चों पर आने का दबाव नहीं बनाएंगे और उसे अनुपस्थित नहीं माना जाएगा।

दिल्ली सरकार के अस्पतालों के खोलने पर अभी अभिभावकों की मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है। लोगों का कहना है कि कुछ दिन स्कूलों की व्यवस्थाओं को देखने के बाद ही निर्णय लूंगा कि बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए कि नहीं।
इस घोषणा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के कम होते मामलों के बीच पूरे एहतियात के साथ दिल्ली में अब धीरे-धीरे स्कूलों को खोला जा रहा है ताकि बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम किया जा सके। हमें ज़िन्दगी को वापस पटरी पर भी लाना है और बच्चों की सेहत और पढ़ाई, दोनों का ध्यान भी रखना है।

Exit mobile version