Home पॉलिटिक्स देश में कोरोना की लहर से दूसरी लङाई …

देश में कोरोना की लहर से दूसरी लङाई …

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुये ये बातें कही।

देश में कोरोना की लहर से दूसरी लङाई जारी है और हम इस लङाई में देसवासियों के हौंसलों की वजह से जीत रहे हैं। देश में एक बङा स्वास्थ्य सिस्टम अव इसी वजह से खङा हो गया है। पूरी दुनियां ने आज तक इस तरह का प्रलय नहीं देखा। हमने जिन अपनों को खोया है उनके और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुये ये बातें कही। मोदी ने कहा कि कोरोना जैसे अदृश्य और रुप बदलने वाले इस बीमारी से मास्क, दो गज की दूरी और सचेत रहना ज्यादा जरुरी है। वैक्सीन की मांग आज पूरी दुनियां में बहुत ज्यादा है जबकि बनाने वाली कंपनियां बहुत कम है। आज भारत जैसे विशाल देश में हमारी वैक्सीन लोगों की जानें बचा रही है। देसवासियों से मोदी ने वैक्सीन लेने की अपील की और कहा कि यह सबके लिये बहुत जरुरी है।

मोदी ने राज्य सरकार और प्रशासन को भी कोरोना की लङाई लङने के लिये धन्यवाद दिया।मोदी ने कहा कि हमने मिशन मोड में काम किया और बच्चों के लिये भी अव वैक्सीन ला रहे हैं। मोदी ने कहा कि जब नीती और नियत साफ हो तो नतीजे मिलने तय हैं और यही वजह है कि आज देश को बचा लिया गया। अभी तक 23 करोङ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी चुकी है और ये निरंतर आगे भी जारी रहेगा।पाएम ने कहा कि देश अव अनलाँक की तरफ एकवार फिर से बढ रहा है लिहाजा हमें सचेत रहकर कोरोना के गाईडलाईन का पालन करते हुये खुद को और परिवार को भी बचाना है।मोदी ने कहा की अव नेजल वैक्सीन की तैयारी की जा रही है।राज्यों की 25 प्रतिशत की जिम्मेदारी भी अव केंद्र सरकार ही उठायेगी साथ ही 18 साल से उपर के लोगों को पूरे देश में मुफ्त वैक्सीन लगेगी और लोग अव निजी अस्पतालों में भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। मई और जून में भी पीएम गरीब कल्याण योजना को दिपावली यानी नवंबर तक मुफ्त अनाज दिया जायेगा जिससे 80 करोङ गरीब लोग लाभान्वित होंगे।

Exit mobile version