Home क्राइम सुरक्षाबलों की मिली सफलाता, मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

सुरक्षाबलों की मिली सफलाता, मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का एक ओर कामयाबी मिली है। रविवार की रात हुए मुठभेड में तीन आतंकवादी मारे गए। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में खुशी की बात सामने आ रही है।

श्रीनगर। शांति की लाख कोशिशों के बाद अलगवादी और आतंकवादी अपने मंसूबों से बाज नहीं आते हैं। उनकी केवल एक ही मानसिकता होती है देश में अस्थिरता पैदा करना। लेकिन, सुरक्षाबल उनकी मंसूबों पर पानी फेरते रहते हैं। ताजा मामला जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाका का है। यहां सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।

सुरक्षा बलों की ओर से जानकारी दी गई कि मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक वांछित आतंकवादी मुदस्सिर पंडित था। राज्य पुलिस की ओर से यह भी कहा गया है कि दूसरा आतंकवादी पाकिस्तान का रहने वाला था। विदेशी आतंकवादी की पहचान असरार अब्दुल्ला के तौर पर हुई है, वह पाकिस्तान का रहने वाला था और उत्तर कश्मीर में 2018 से सक्रिय था।खबर लिखे जाने तक तीसरे आतंकवादी को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।

बता दें कि रविवार को पूरी रात यह मुठभेड चली। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार की ओर से कहा गया कि मुठभेड़ उत्तर कश्मीर जिले के सोपोर के गुंड ब्राथ इलाके में रविवार रात शुरू हुई थी। इलाके में मुदस्सिर पंडित समेत कम से कम तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने यहां घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया था। लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात आतंकवादी मुदस्सिर पंडित सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। वह तीन पुलिसकर्मियों, दो पार्षद और दो आम नागरिकों की हाल में की गई हत्या में शामिल था।

सुरक्षा बलों की ओर से कहा गया कि पंडित के मारे जाने से स्थानीय लोग खुश हैं। लेकिन, लोग सरेआम खुशी जाहिर नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मार्च में हुई भाजपा के दो पार्षदों और एक पुलिसकर्मी की हत्या समेत कई मामलों में भी पंडित का नाम था और सुरक्षा बल इसे तलाश रहे थे।

 

 

Exit mobile version