Home राष्ट्रीय यमुना वे एक्सप्रेस पर सात लोगों की मौत, सीएम ने हरसंभव राहत...

यमुना वे एक्सप्रेस पर सात लोगों की मौत, सीएम ने हरसंभव राहत का किया ऐलान

हादसे में मृतक मनोज (45) पुत्र किशोरी निवासी जींद हरियाणा, उनकी पत्नी बबिता (40), बेटा अभय (18), बेटा हेमंत (16) हैं। इसके अलावा इनके दो रिश्तेदार तन्नू (11) पुत्र मुकेश मित्तल, हिमादरी (14) पुत्री मुकेश और चालक राकेश की मौत हो गई है।

नोएडा। हाल के दिनों में यमुना एक्सप्रेस वे पर लगातार दुर्घटना हो रही है। कुछ लोगों की मौत हुईं। कई घायल हुए। ताजा घटनाक्रम में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 68 के पास थाना नौहझील इलाके में हुआ है। दर्दनाक हादसे ने सात लोगों की जिंदगी ले ली। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि टैंकर एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 68 पर पलट गया था और वहां से गुजर रही इनोवा उसमें घुस गई। यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है, मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को घटनास्थल पर रह कर पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने व घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब नोएडा की तरफ से आ रहा टैंकर ड्राइवर साइड का टायर फटने से बेकाबू होकर दूसरी तरफ सड़क पर पलट गया, जिसके बाद आगरा की तरफ से आ रही इनोवा से उसकी जबर्दस्त टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में इनोवा सवार दंपती, उसके बेटों, दो रिश्तेदार और चालक की मौत हो गई। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि हादसे में मृतक मनोज (45) पुत्र किशोरी निवासी जींद हरियाणा, उनकी पत्नी बबिता (40), बेटा अभय (18), बेटा हेमंत (16) हैं। इसके अलावा इनके दो रिश्तेदार तन्नू (11) पुत्र मुकेश मित्तल, हिमादरी (14) पुत्री मुकेश और चालक राकेश की मौत हो गई है।

 

 

Exit mobile version