शहनाज गिल ने दी सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि, रैंप पर किया भांगड़ा- देखें वायरल वीडियो

शहनाज़ गिल ने दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि भी दी। बता दें कि इस दौरान शहनाज सिद्धू मूसेवाला के गाने ‘सोहने लग दे’ पर डांस और भांगड़ा कर रही थीं।

पॉलीवुड और बॉलीवुड अभिनेत्री शहनाज गिल ने हाल ही में दिल्ली के डिजाइनर सामंत चौहान के लिए अहमदाबाद टाइम्स फैशन वीक में रैंप वॉक किया, जहां उन्होंने ग्रैंड फिनाले शो में भाग लिया था। इस दौरान शहनाज़ अपने ब्राइडल अवतार में काफी खूबसूरत लग रही थीं, जहां उन्होंने एक लंबे ब्लाउज के साथ एक लाल लहंगा पहना था। वहीं शहनाज़ गिल ने दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि भी दी। बता दें कि इस दौरान शहनाज सिद्धू मूसेवाला के गाने ‘सोहने लग दे’ पर डांस और भांगड़ा कर रही थीं।

वहीं शहनाज गिल ने रैंप पर ब्राइडल अवतार में डेब्यू किया। जिसके बाद गिल ने रैंप पर वॉक किया और दुल्हन की तरह पोज़ भी दिया। इस दौरान अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए उन्होंने फिनाटी के ब्राइडल नेकलेस के साथ मांग टिक्का भी पहना हुआ था।

स्टाग्राम पर शेयर किया विडियो

शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, डेब्यू वॉक सही हुआ! सुपर टैलेंटेड डिज़ाइनर @samantchauhan के लिए @timesfashionweek पर वॉक किया। अहमदाबाद के लोगों हमें इतना स्पेशल बनाने के लिए धन्यवाद! आपका अतिथि सत्कार और प्यार अतुलनीय है।

https://www.instagram.com/tv/Ce_9jwphDvV/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

सिद्धू की मौत के बाद भी शहनाज हुई थी भावुक

सिद्धू मूसेवाला की मौत के कारण सदमे में शहनाज गिल ने सोशल मीडिया अकाउंड पर लिखा था कि ‘जवान बेटा दुनिया छोड़ जाए, इससे बड़ा दुख नहीं हो सकता, भगवान उनके परिवार को सब्र दे।‘