99 साल की उम्र में शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन; पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वरूपानंद के निधन से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। “दुख की इस घड़ी में उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदना। शांति! “

द्वारका पीठ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का रविवार को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में निधन हो गया। वे 99 साल के थे।

द्वारका पीठ के दांडी स्वामी के रूप में जाने जाने वाले स्वामी सदानंद महाराज के अनुसार उन्होंने नरसिंहपुर के श्रीधाम झोटेश्वर आश्रम में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली।

रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है तथा साधु का अंतिम संस्कार सोमवार को होगा। वे द्वारका, शारदा और ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य थे।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वरूपानंद के निधन से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। “दुख की इस घड़ी में उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदना। शांति! “

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस दौरान दुख जताया है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संत का निधन धार्मिक नेताओं के समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है।