शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने लोकसभा में उठाया सुशांत सिह राजपूत के मौत का मामला ,अदित्य ठाकरे पर लगाए गंभीर आरोप

बाला साहेब शिवसेना के MP ने लोकसभा में आज सुशांत सिह राजपूत के मौत का मसला उठाया है.शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने अदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की सुशांत की ‘मौत’ से पहले रिया को AU का 44 फोन कॉल आया था AU का मतलब आदित्य उद्धव से तो नहीं ? राहुल शेवाले ने आगे कहा की बिहार पुलिस की जांच के अनुसार, जिस ‘AU’ से सुशांत सिंह राजपूत को 44 कॉल आए, वह अनन्या उदास नहीं बल्कि आदित्य उद्धव थे।


वही राहुल शेवाले द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा की राहुल शेवाले लव यू मोर,जो आदमी पार्टी के प्रति वफादार नहीं है, ऐसे व्यक्ति से हमें कोई उम्मीद नहीं है.वो मेरे दोस्त नहीं है,मैं उस कीचड़ में नहीं जाऊंगा जिसमें वो है और हम पाक साफ हैं हमने कुछ भी गलत नहीं किया है और इस तरह के निराधार आरोपों के लिए जवाबदेह नहीं हैं.वही दूसरी तरफ यह मुद्दा सामने आते ही बीजेपी BJP विधायक नितेश राणे ने अदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट करवाने की मांग सामने रख दी और कहा की जैसे श्रद्धा के मामले में आफताब का नार्को टेस्ट करवाने के बाद सच सामने आया था वैसे ही अब आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट करवाने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच सामने आएगा।बता दे राहुल की तारीफ सोशल मीडिया पर जम कर की जा रही है और कहा जा रहा की उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए यह मामला उठाया है और अब शायद सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ मिल जाए।