गुड लक जैरी के डायरेक्टर सिद्धार्थ सेन ने कहा अब हिंदी सिनेमा को कोसने लगे हैं लोग

फिल्म निर्माता सिद्धार्थ सेन ने अपनी फिल्म गुड लक जेरी के बारे में हाल ही में बात की और हिंदी सिनेमा के बारे में कुछ चीज़ें कही।

सिद्धार्थ ने ओए लकी लकी ओए पर दिबाकर बनर्जी के साथ फिल्मों में अपनी यात्रा शुरू की थी और द ग्रेट एस्केप के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। सिद्धार्थ के मुताबिक, गुड लक जैरी ने अपने दोस्तों को दिबाकर के अंदाज की याद जरूर दिला दी है। वहीं दिबाकर ने उनकी फिल्म देखी या नहीं देखी इस सवाल पर? वह हँसा और उत्तर दिया, “नहीं! मुझे नहीं लगता कि उसके पास समय है। मैं उससे थोड़ी देर बाद पूछूंगा।“

गुड लक जेरी एक नाटकीय रिलीज के बजाय डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। वहीं निर्देशक के लिए अधिक महत्वपूर्ण क्या है आलोचनात्मक प्रशंसा या अच्छा व्यवसाय पूछे जाने पर उन्होंने कहा–“जब ओटीटी की बात आती है तो पूरा खेल बदल जाता है। अगर तुलना की जाए तो मैं कहूंगा कि मुझे दोनों की परवाह है। मैं माइंडलेस फिल्में नहीं बल्कि माइंडफुल फिल्में करना चाहता हूं।“

जान्हवी कपूर-स्टारर फ़िल्म को 2018 की ओरिजिनल फिल्म के साथ कंपेयर का सामना करना पड़ा। वहीं डायरेक्टर ने कहा “मैं और मेरे राइटर पंकज मट्टा हमेशा इस बारे में बात करते थे। हम एक फिल्म लेना चाहते थे। परंतु मुझे बहुत खुशी है कि लोगों ने इसे सकारात्मक रूप से लिया है। लोगों ने इसे ओरिजिनल से बिल्कुल अलग बताया है।“ वहीं उन्होंने आगे बोलते हुए कहा” हमारे मामले में, मुझे लगता है कि हमेशा लोगों का एक वर्ग होगा जो तुलना करेगा लेकिन मुझे लगता है कि यह अच्छा है कि यह हमें ज्यादा नहीं झेलना पड़ा। हम जिस समय में हैं, लोग हिंदी सिनेमा को बिल्कुल कोस रहे हैं। यह बहुत ज्यादा हो रहा है। इस दौरान आपकी फिल्म रिलीज़ होती है, तो निश्चित रूप से आपको लगातार डर रहेगा कि क्या लोग आपकी फिल्म को भी कोसेंगे?”