Soft Look Makeup, डेली ऑफिस में लगाने के लिए मुफीद

कॉपोरेट लुक में वर्क, आउटफिट, बॉडी लैंग्वेज और कम्यूनिकेशन महत्वपूर्ण होती है। इसके साथ जरूरी होता है प्लीज़ेंट आउटर लुक। इसके लिए मुफीद है सॉफ्ट लुक वाला मेकअप। सीखते हैं इसे करना।

 

 

नई दिल्ली। ऑफिस में हैवी Makeup अच्छा नहीं लगता। डार्क व बोल्ड मेकअप आपको ऑफिस में भड़कीला दिखाएगा। इससे कई बार कॉन्फीडेंस भी डगमगा सकता है। ऐसे में बेस्ट रहेगा Soft Look Makeup, जिसे आप डेली ऑफिस में लगा सकती हैं। इसे करना मुश्किल नहीं है। जरूरी है कुछ टिप्स को ध्यान में रखना, ताकि आप बिना किसी की मदद से ऑफिस में इसे लगा सकें।

  •  कारपोरेट मेकअप लुक के लिए शियर या लाइट यलो शेड का फाउंडेशन चुनें। यह नैचुरल लुक देता है। इसे ब्रश की सहायता से पूरे चेहरे पर लगा कर मेकअप का बेस तैयार कर लें। अगर आप चाहती हैं कि आप का मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, तो मॉश्चराइजर और फाउंडेशन के बाद पूरे चेहरे और गले पर स्पंज की सहायता से हलका सा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं।
  • बेस मेकअप को फाइनल टच देने के लिए ब्रोंजर स्प्रे यूज करना न भूलें। नेचुरल लुक के लिए पीच, लाइट पिंक या रोजी पिंक शेड का ब्रोंजर को चुनें। इसे फोरहेड, नोज, चीक, चिन और नैक एरिया पर स्प्रे कर के ब्रश की सहायता से अच्छी तरह फैला दें। इस से स्किन नेचुरल ग्लो करेगी और मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहेगा।
  •  जब बेस मेकअप अच्छी तरह सेट हो जाए तब आई मेकअप शुरू करें। शुरुआत आईशैडो से करें। इसके लिए आईशैडो चुनें जैसे ग्रे, पीच, आइवरी, शैंपेन, बेबी पिंक, बेज, कौपर आदि। आईशैडो को पूरी पलकों पर अच्छी तरह लगाएं।
  • अपने आई मेकअप को कंप्लीट और लैश लाइन को डिफाइन करने के लिए ब्राउन शेड की आईपैंसिल का इस्तेमाल करें या फिर आईलैशेज को हाईलाइट करने के लिए ब्राउन मसकारे का सिंगल कोट लगाएं।
  • मेकअप के दौरान ज्यादातर लिप लाइनर के बाद लिपस्टिक लगाई जाती है, लेकिन कारपोरेट मेकअप कर रही हैं, तो पहले लिपस्टिक लगाएं। उस के बाद लिपलाइनर से लिप्स को परफैक्ट डिफाइन करें। आखिर में लाइट शेड का लिपग्लॉस लगा कर लिप मेकअप को कंप्लीट करें।
  • हेयरस्टाइलरू कारपोरेट लुक हेयरस्टाइल में नीट लुक ही होना चाहिए। इसके लिए छोटे बालों के लिए आधे बालों को उठा कर पिन से सैट करें और आधे बालों को खुला छोड़ दें. लंबे बालों की ऊंची पोनी बनाएं. सिंपल सा जूड़ा भी बना सकती हैं।