Home स्वास्थ्य COVID19 Update : कोरोना से थोड़ी राहत, दैनिक मामले 30 हजार से...

COVID19 Update : कोरोना से थोड़ी राहत, दैनिक मामले 30 हजार से नीचे

देशभर में कोरोना के खिलाफ लगातार टीकाकरण कार्य जारी है। देश में 9 अगस्त तक कोरोना की कुल 51 करोड़ 45 लाख डोज दी जा चुकी है।


नई दिल्ली।
कोरोना के दैनिक मामलों में आज कमी आई है। मंगलवार की सुबह सरकार की ओर से जो आंकड़े दिए गए हैं, उसके अनुसार,भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,204 नए मामले आए, 41,511 रिकवरी हुईं और 373 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार,देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 54,91,647 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 51,45,00,268 हुआ। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,11,313 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 48,32,78,545 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अबतक कुल 3 करोड़ 19 लाख 98 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 4 लाख 27 हजार 862 मरीज कोरोना से जीवन की जंग हार गए। लेकिन 3 करोड़ 11 लाख 80 हजार मरीजों ने कोरोना से डटकर मुकाबला किया और ठीक होकर घर वापस लौटे हैं। जिसके बाद देशभर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या कुल 3 लाख 88 हजार रह गई है।

वहीं, हम राज्यों की बात करें, तो महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 4,505 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7,568 लोग डिस्चार्ज हुए और 68 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 31 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 47 लोग डिस्चार्ज हुए और एक व्यक्ति की मृत्यु दर्ज़ की गई। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 1,413 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,795 लोग डिस्चार्ज हुए और 18 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। मणिपुर में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 467 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,405 लोग डिस्चार्ज हुए और 7 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

Exit mobile version