Home मनोरंजन Sona Mohapatra Birthday: 46 साल की हुई बॉलीवुड की जानी- मानी सिंगर...

Sona Mohapatra Birthday: 46 साल की हुई बॉलीवुड की जानी- मानी सिंगर सोना मोहपात्रा,एड-जिंगल्स से शुरू किया था सिंगिंग का सफर

सोना मोहपात्रा का जन्म साल 1976 में 17 जून को ओडिशा के कटक में हुआ था। उनके पिता का दिलीप मोहपात्रा इंडियन नेवी में ऑफिसर रहे हैं और उनकी माता का नाम नयनतारा मोहपात्रा है। उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था जिसके चलते वह अपने आसपास होने वाले कंसर्ट में भाग लेती थी।

Sona Mohapatra

मुंबई:बॉलीवुड की जानी- मानी सिंगर सोना मोहपात्रा आज 46 साल की हो गई हैं। सोना मोहपात्रा की आवाज की खनक उनको बाकी सिंगर्स से अलग बनाती है, उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं। जहां सोना एक ओर अपनी सिंगिंग के लिए फेमस हैं, वहीं दूसरी ओर वह अपने बेबाक और विवादित बयानों को लेकर भी काफी फेमस हैं। वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करने से बिलकुल नहीं घबराती है, इसी के चलते उनका नाम आए दिन किसी न किसी विवादित बयान से जुड़ा रहता है। आज उनके 46वें जन्मदिन पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें।

ओडिशा के कटक में हुआ था जन्म

सोना मोहपात्रा का जन्म साल 1976 में 17 जून को ओडिशा के कटक में हुआ था। उनके पिता का दिलीप मोहपात्रा इंडियन नेवी में ऑफिसर रहे हैं और उनकी माता का नाम नयनतारा मोहपात्रा है। उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था जिसके चलते वह अपने आसपास होने वाले कंसर्ट में भाग लेती थी। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भुवनेश्वर से पूरी की, उसके बाद सोना ने इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की डिग्री हासिल की और साथ ही सिंबोसिस में अपना एमबीए पूरा किया था।

एड-जिंगल्स से शुरू किया था सिंगिंग का सफर

पढ़ाई के बाद सोना ने कई सालों तक ‘मारिको कम्पनी’ में एरिया मैनेजर के रूप में काम किया साथ ही अपने सिंगिंग कैरियर से पहले सोना ने कई प्रोडक्ट्स जैसे- पैराशूट, मेडिकर के लिए ब्रैंड मैनेजर के रूप में भी किया, जहां सोना ने कई एड – जिंगल्स बनाए और यही से उन्होंने अपने सिंगिंग कैरियर शुरआत भी की। उन्होंने टाटा नमक की एड, क्लास – अप टूथपेस्ट की एड सॉन्ग ‘पास आओ’ को रिकॉर्ड किया और इसी गाने में सोना को पहली बार गाने का मौका मिला।

साल 2005 में सोना ने सोनी के साथ अपना डेब्यू एल्बम रिकॉर्ड किया। इसके बाद उन्हें आमिर की फिल्म डेली – बेली में ‘बेदर्दी राजा’ गाना गाने का मौका मिला। जिसके बाद सोना ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री को काफी हिट गाने दिए। शो सत्यमेव जयते में उनका गाया हुआ गाना ’मुझे क्या बेचेगा रुपया’, फिल्म तलाश का गाना ‘जिया लागे ना’ और फिल्म फुकरे का गाना ‘अंबरसरियां’ उनके पॉपुलर गानों में से एक है।

विवादों से है पुराना नाता

सिंगिंग के अलावा अपने बेबाक, बिंदास और विवादित बयानों से भी सोना ने अलग ही पहचान बनाई है। वह हर मुद्दे पर खुलकर बातचीत से बिलकुल नहीं घबराती हैं। जिसके चलते वह आए दिनों सुर्खियों में बनी रहती हैं, जिसे देख ऐसा लगता है कि उनका विवादों से कोई पुराना नाता है। सोना के विवादो की बात करें तो साल 2018 में मीटू मूवमेंट के चलते सोना ने भी खुलकर अपने किस्से दुनिया के सामने रखें थे, जहां उन्होंने सिंगर अनु मलिक और सिंगर कैलाश खेर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था, साथ ही जब सिंगर सोनू निगम इन सिंगर्स के सपोर्ट में बचाव करते सामने आए थे तो सोना ने उन पर टीके तंज कसे थे।

सोना ने इंडस्ट्री के भाईजान यानी एक्टर सलमान खान के ट्वीट को लेकर भी टिप्पणी की थी, जहां उन्होंने सलमान खान के ट्वीट को उनके ट्विटर फीड पर न दिखाए जाने की बात कही थी, जिसके बाद लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की थी।
इसके अलावा सोना आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रॉल्स को जेंडर इक्वालिटी, ब्यूटी जैसे मुद्दों पर करारा जवाब देती रहती हैं।

Exit mobile version