Home मनोरंजन फिल्मों को अपने कई साल देने वाली खुबसूरत अदाकारा सोनल सहगल आज...

फिल्मों को अपने कई साल देने वाली खुबसूरत अदाकारा सोनल सहगल आज मना रही हैं अपना जन्मदिन, जानिए उनकी जिंदगी के बारे में

सोनल ने काफी फिल्मों मे काम किया है जिनमें से उन्होनें फिल्म ‘ आशाएं’ एक्टर जॉन अब्राहम के साथ कास्ट की है जो कि राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता निर्देशक नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित थी।

मुंबई: आज 13 जुलाई को मशहूर फिल्म अभिनेत्री सोनल सहगल, जिन्होंने बॉलीवुड को अपने कई साल दिए हैं, का जन्मदिन है। सोनल अपने समय की खुबसूरत अदाकाराओं में से एक है। बता दें कि सोनल एक भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया और साथ ही वह एक अच्छी राइटर भी हैं।

सोनल की फिल्में 

सोनल ने काफी फिल्मों मे काम किया है जिनमें से उन्होनें फिल्म ‘ आशाएं’ एक्टर जॉन अब्राहम के साथ कास्ट की है जो कि राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता निर्देशक नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित थी।

वहीं (2005) यू बोम्सी और मी , (2008) गजनी, (2009) रेडियो, (2010) जाने कहां से आई हैं, आशाएं, (2011) दमदम, (2012) फ्यूचर तो ब्राइट है जी, (2017) मंतोस्तान, (2020) वर्जित प्यार, (2021) लिहाफ उनकी कुछ प्रमुख फिल्में थीं।

टेलीविजन

सोनल ने फिल्म के साथ- साथ कुछ टेलीविजन प्रस्तुतियां भी की हैं। कहा जाता है कि सोनल ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर और टेलीविजन से की थी। मेड अबाउट मनी में सोनल की खास भूमिका थी। इसके अलावा ‘सारा आकाश’ और ‘होटल किंग्सटन’ में भी सोनल ने काम किया है।

(2003 – 2004) सारा आकाश, (2004) कसौटी जिंदगी की, (2004- 2005 ) होटल किंग्सटन, (2006) जस्सी जैसी कोई नहीं में उन्होनें मुख्य भूमिका निभाई हैं।

सोनल संगीत में आजमा चुकी हैं हाथ

अपने करियर के शुरुवाती दौर में ( 2001 – 2003 ) सोनल सहगल ने कई सारे हिन्दी और पंजाबी एल्बम भी बनाए हैं। जिनमें से काफी एल्बम्स को अच्छी खासी सफलता भी मिली है।

सोनल की पुस्तकें

यही नहीं सोनल एक अच्छी राइटर भी थी उन्होनें ‘द डे नथिंग हैपेंड 2018’ , एक मल्टीवर्स की यात्रा करने वाले लोगों के बारे में एक काल्पनिक कहानी लिखी है।

Exit mobile version