सोनिया गांधी हुई कोरोना पॉजिटिव, देश में ये है कोरोना का हाल

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीओवीआईडी ​​​​-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया और खुद को अलग कर लिया, पार्टी के संचार प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन उन शीर्ष नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले सप्ताह से नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रही थीं। इनमें से कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। कांग्रेस अध्यक्ष को भी बुधवार की शाम हल्का बुखार आया और कोविड के कुछ अन्य लक्षण दिखे जिसके बाद जांच कराई गई। जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला।’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘चिकित्सीय परामर्श के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद को पृथकवास में कर लिया है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने चिंता जताई है, ऐसे में हम यह कहना चाहते हैं कि वह ठीक हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। हम शुभकामनाओं के लिए आभार प्रकट करते हैं।’’

वहीं, देश में अभी भी कोरोना संक्रमण की संख्या में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,041 नए मामले सामने आए और 2,363 मरीज ठीक हुए। पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में 10 की मौत हुई। देश में अभी कुल सक्रिय मामले 21,177 हैं।