संगठन को मजबूत करना चाहती है सोनिया, भाजपा ने किया ये पलटवार

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के साथ-साथ संसद सत्र में मुद्दों को प्रमुखता से उठाने पर चर्चा हुई।

नई दिल्ली। कांग्रेस को अपना संगठन मजबूत करना होगा। यह बात नेता से लेकर आम कार्यकर्ता तक कह रहे हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी लगातार अपने भरोसे के रणनीतिकारों के संपर्क में है। दूसरी ओर भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की नीयत और कार्यप्रणाली पर तंज कसा है।
कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज संसद में एक बैठक की अध्यक्षता की।बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर महंगाई के मुद्दे पर जमकर हमला बोला। सोनिया गांधी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के लिए जो सुझाव लगातार मिले हैं, उन पर काम किया जा रहा है। साथ ही कहा कि जल्द सीडब्ल्यूसी की मीटिंग बुलाई जाएगी।
सोनिया गांधी ने कहा कि पार्टी के लिए आगे का रास्ता पहले से काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण है, हमारी लचीलेपन की भावनाओं की यह कठीन परीक्षा है। मौजूदा वक्त में पार्टी के नेताओं को आपसी मतभेद भुला कर दल को मजबूत करना है, देश के लिए कांग्रेस जरूरी है। पार्टी में एकता सर्वोपरि है और मैं इसे सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाने के लिए तैयार तैयार हूं। जो सुझाव मिले हैं, उन पर किया जा रहा है। कांग्रेस में परिवर्तन ना केवर पार्टी के लिए बल्कि देश के लोकतंत्र और समाज के लिए भी जरूरी है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से कहा गया है कि सोनिया जी की चिंताएं हम समझ सकते हैं क्योंकि वे गांधी परिवार के बाहर नहीं देखती हैं। परिवार के भी सब लोग प्रयास करके देख चुके हैं, खाते खुल नहीं रहे हैं ज़मानत ज़प्त हो चुकी है। पहले राहुल जी ने कमान संभाली तो पश्चिम बंगाल में खाता नहीं खुला। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका जी ने कमान संभाली तो ज़मानत ज़प्त हो गई। अब एक बार फिर सोनिया गांधी कमान संभालने वाली हैं लेकिन कांग्रेस को लेकर एक ही प्रश्न उठता है कि क्या कांग्रेस एक ही परिवार तक सीमित रहेगी?