करीना कपूर खान और आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इसकी रिलीज से पहले, साउथ फिल्मों के सुपर स्टार और नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने स्पेशल स्क्रीनिंग में इसे देखने के बाद ट्विटर पर आगामी फिल्म का रिव्यू दिया।
बता दे कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है और यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी ट्रोल की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने इस फिल्म की काफी तारीफ की और उन्होंने ये भी कहा कि ये फिल्म हंसाती है, रुलाती है और आपको सोचने पर मजबूर करती है. मूवी सिंपल है जो प्यार और इमोशंस को जीतती है। नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्या लाल सिंह चड्ढा से डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने अपने बेटे की एक्टिंग को भी सराहा है। फिल्म की पूरी टीम को नागार्जुन ने बधाई दी है। उनके मुताबिक, लाल सिंह चड्ढा आपको अदंर से झकझोरती है।
तीन साल बाद आमिर की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी
लाल सिंह चड्ढा के साथ आमिर खान तीन साल के बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यह फिल्म ऑनस्क्रीन 11 अगस्त को रिलीज होगी। वायकॉम 18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, फिल्म का भारतीय रूपांतरण अतुल कुलकर्णी ने किया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए, चैतन्य ने हाल ही में मीडिया को बताया कि उन्होंने इस फिल्म को इसलिए साइन किया, क्योंकि भाषा की बाधा फिल्म की स्क्रिप्ट में ही शामिल हैं।
अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित, लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की सदाबहार फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है। फिल्म में आमिर का किरदार उनके बचपन से लेकर बुढ़ापे तक के उनके जीवन के विभिन्न चरणों में दिखाई देगा। चैतन्य भारतीय सेना में आमिर के दोस्त के रूप में नजर आएंगे। जहां करीना आमिर के बचपन के प्यार के रूप में दिखाई देंगी, वहीं मोना सिंह उनकी ऑनस्क्रीन मां की भूमिका निभाएंगी।