Home राष्ट्रीय सिरसा ने की विशेष अरदास, सरकार को मिले सदबुद्धि, किसानों को मिलेें...

सिरसा ने की विशेष अरदास, सरकार को मिले सदबुद्धि, किसानों को मिलेें सफलता

दिल्ली में जो किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी सफलता के लिए दिल्ली के गुरुद्वारा में विशेष अरदास की गई। राष्ट्रीय राजधानी के सभी गुरुद्वारों में मंगलवार सुबह विशेष अरदास की गई। इसका आयोजन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) की ओर से किया गया था।

समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि ने प्रदर्शनकारी किसानों की मांगें मान ली जाएं, इसके लिए सभी गुरुद्वारों में ‘अरदास’ की गई। उन्होंने बंगला साहिब गुरुद्वारे में अरदास में शामिल होने के बाद कहा कि डीएसजीएमसी भाजपा नेताओं समेत उन लोगों की निंदा करता है, जो आरोप लगा रहे हैं कि प्रदर्शनकारी किसान खालिस्तानी और आतंकवादी हैं।

एक सवाल के जवाब में सिरसा ने यह भी कहा कि एक किसान को प्रदर्शन के दौरान सेना में शामिल एवं कश्मीर में तैनात उसके बेटे की मौत की सूचना मिली। क्या ऐसे लोग आतंकवादी हो सकते हैं?

बता दें कि नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ खासकर पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान दिल्ली सीमा के विभिन्न प्रवेश मार्गों पर मंगलवार को लगातार छठे दिन प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों को डर है कि ये कानून न्यूनतम समर्थन मूल्य को समाप्त कर देंगे।

Exit mobile version