Home खेल संबंधी Sports News : मिताली राज ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड

Sports News : मिताली राज ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत की एक दिवसीय कप्तान मिताली राज ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया । 39 वर्ष की मिताली अब तक विश्व कप में 24 मैचों में कप्तानी कर चुकी है जिनमें से 14 जीते , आठ हारे और एक का नतीजा नहीं निकला । क्लार्क ने 23 मैचों में कप्तानी की है ।

भारतीय कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की । मिताली और क्लार्क ही दो क्रिकेटर हैं जो दो विश्व कप से अधिक अपनी टीम की कप्तानी कर चुकी हैं । पिछले रविवार को मिताली छह विकेट कप खेलने वाली पहली महिला और सचिन तेंदुलकर तथा जावेद मियांदाद के बाद तीसरी क्रिकेटर बन गई थी ।

मिताली राज के करियर पर नजर डालें तो 1 फरवरी 2019 को वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान 200 वनडे खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं। वहीं 2019 में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल पूरे करने वाली पहली महिला बनीं थी। मिताली राज के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। उनके नाम 228 मैचों में 51.42 की औसत से 7663 रन दर्ज है।

Exit mobile version