Home दुनिया Sri Lanka: गोटबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, स्पीकर को...

Sri Lanka: गोटबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, स्पीकर को ईमेल से भेजा इस्तीफा

गोटाबाया राजपक्षे ने गुरुवार को सिंगापुर से स्पीकर को भेजे गए एक ईमेल के जरिए श्रीलंका के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है।

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने गुरुवार को संसद अध्यक्ष को अपना इस्तीफा ईमेल किया है। वह इस सप्ताह की शुरुआत में मालदीव गए थे और गुरुवार को सऊदी एयरलाइंस के विमान से सिंगापुर भी जाने की खबरें सामने आई थीं।

गोटाबाया राजपक्षे ने गुरुवार को सिंगापुर से स्पीकर को भेजे गए एक ईमेल के जरिए श्रीलंका के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। अध्यक्ष कार्यालय के एक सूत्र ने बताया कि संवैधानिक रूप से अनिवार्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजपक्षे के इस्तीफे की घोषणा की जाएगी। वहीं सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के अनुसार, राजपक्षे ने न तो शरण मांगी है और न ही उन्हें शरण दी गई है।

गोटाबाया राजपक्षे पर सिंगापुर विदेश मंत्रालय का बयान

विदेश मंत्रालय ने कहा मीडिया के सवालों के जवाब में, यह पुष्टि की जाती है कि श्री राजपक्षे को निजी यात्रा पर सिंगापुर में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने न तो शरण मांगी है और न ही उन्हें कोई शरण दी गई है।

वहीं बता दें कि एएफपी के पत्रकारों के अनुसार, श्रीलंका के राष्ट्रपति को लेकर एक विमान गुरुवार को मालदीव से सिंगापुर पहुंचा था। जहां गोटाबाया राजपक्षे, उनकी पत्नी इओमा और उनके दो बॉडीगार्ड सऊदिया एयरलाइन के विमान में सवार थे।

श्रीलंकाई संसद के पास सेना के टैंक किए गए थे तैनात

श्रीलंका सेना ने प्रदर्शनकारियों को संसद में प्रवेश करने से रोकने के लिए गुरुवार को संसद के पास टैंक तैनात किए थे। यह कदम प्रदर्शनकारियों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए उठाया जाना बताया जा रहा है।

मालदीव के राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान

मालदीव के राष्ट्रपति नशीद ने कहा गोटाबाया ने इस्तीफा दे दिया है। मुझे उम्मीद है कि श्रीलंका अब आगे बढ़ सकता है। मेरा मानना ​​है कि यदि राष्ट्रपति अभी भी श्रीलंका में होते और अपनी जान गंवाने के डर से घिरे होते तो इस्तीफा नहीं देते। मैं मालदीव सरकार के विचारशील कार्यों की सराहना करता हूं। श्रीलंका के लोगों को मेरी शुभकामनाएं।

Exit mobile version