Home बिजनेस हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 94 अंक उछला

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 94 अंक उछला

एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स 139.18 अंक यानी 0.23 फीसदी लुढ़कर 59,605.80 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 43.05 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 17,511.25 के स्तर पर बंद हुआ था।


नई दिल्ली।
हफ्ते के पांचवें कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी दिख रही है। सेंसेक्स एक बार फिर 60 हजार की ओर बढ़ता दिख रहा है।
हालांकि, वैश्विक बाजार के दबाव के बीच निवेशकों की खरीदारी से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। इससे कई शेयरों में बढ़त और कुछ शेयरों में गिरावट दिख रही है।

फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 93.85 अंक यानी 0.16 की तेजी के साथ 59,699.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 11.25 अंक यानी 0.064 फीसदी की बढ़त के साथ 17,522.50 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
इससे पहले बाजार खुलते ही सेंसेक्स 207 अंकों की बढ़त के साथ 59,813 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 71 अंक उछलकर 17,582 के स्तर पर पहुंच गया था।

कारोबार की शुरुआत होते ही निवेशकों ने अडाणी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, डिविस लैब्स, बजाज फिनसर्व और बजाज ऑटो जैसी कंपनियों पर जमकर दांव लगाया जिससे ये स्टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए।
वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, हिंडालको इंडस्ट्रीज, आश्यर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एलएंडटी जैसी कंपनियों के शेयरों में लगातार बिकवाली से ये स्टॉक टॉप लूजर की सूची हैं।

Exit mobile version