Home राष्ट्रीय दिल्ली में ओवैसी के घर पर पथराव,ओवैसी बोले-जुनैद, नसीर को जिंदा जलाया...

दिल्ली में ओवैसी के घर पर पथराव,ओवैसी बोले-जुनैद, नसीर को जिंदा जलाया जा सकता है तो मैं कौन हूं?

नई दिल्ली

दिल्ली में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के घर पर बदमाशों ने रविवार देर शाम पथराव कर दिया.जिसकी जानकारी खुद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर दी जहाँ उन्होंने लिखा कि मेरे दिल्ली आवास पर फिर से हमला हुआ है। 2014 के बाद यह चौथी घटना है। इससे पहले आज रात, मैं जयपुर से लौटा और मेरे घरेलू नौकर ने बताया कि बदमाशों के एक झुंड ने पथराव किया,


जीससे खिड़कियां टूट गईं।दिल्ली पुलिस को इन्हें तुरंत पकड़ना चाहिए.ओवैसी ने आगे लिखा कि यह चिंताजनक है कि यह एक तथाकथित “उच्च सुरक्षा” क्षेत्र में हुआ है। मैंने पुलिस को शिकायत दी है और वे मेरे आवास पर पहुंच गए हैं.यही नहीं ओवैसी ने अब इसपर बयान देते हुए सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पुलिस मेरे घर पर हुए हमले की सटीक जानकारी देगी। केंद्र सरकार और दिल्ली सीपी को इस मामले को देखना होगा। मेरे पास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, सड़कों पर कई कैमरे हैं जिन्हें जांचने की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि इसमें कौन शामिल था। मैं जुनैद और नसीर के परिवारों से मिलने राजस्थान के भरतपुर में था। इस घटना की लिखित शिकायत की गई थी लेकिन भारत में अगर जुनैद और नसीर को जिंदा जलाया जा सकता है तो असदुद्दीन ओवैसी कौन है। ऐसा करने वालों में बहुत आत्मविश्वास है क्योंकि वे जानते हैं कि उनकी पार्टी सत्ता में है। यह चौथी बार है जब मेरे घर पर हमला हुआ है… वे नाथूराम गोडसे की विचारधारा को मानने वाले लोग हो सकते हैं।

Exit mobile version