Home राष्ट्रीय देश में ऐसा है बिजली का हाल, केंद्रीय मंत्री ने बताई पूरी...

देश में ऐसा है बिजली का हाल, केंद्रीय मंत्री ने बताई पूरी कहानी

नई दिल्ली। हाल के दिनों में बिजली संकट को लेकर कई राज्यों की चिंताएं सुनाई पड़ी थीं। कुछ राज्यों ने बिजली उत्पादन में कमी का डर भी जताया था, कारण उनको कोयला की समुचित आपूर्ति नहीं हो रही थी। स्थिति अब सामान्य हो चुकी है। उसके बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धि बताई और कहा कि देश लगातार के प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा कि राज्यों के डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को मज़बूत करने के लिए हमने पिछले 5-6 सालों में दो लाख दो हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए। पहले देश के एक कोने से दूसरे कोने तक 34,000 मेगावाट का बिजली वितरण होता था। आज के दिन हम 1,12,000 मेगावाट बिजली वितरण कर रहे हैं।

Exit mobile version