Home राष्ट्रीय Sunday Lockdown : पहले ही कर लें जरूरी काम, यूपी में रविवार...

Sunday Lockdown : पहले ही कर लें जरूरी काम, यूपी में रविवार को है लाॅकडाउन

अगर किसी को पहली बार बिना मास्क पहने पकड़ा जाए तो उस पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया जाए और अगर वह व्यक्ति दूसरी बार पकड़ा जाए तो दस गुना अधिक जुर्माना लगाया जाए : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

लखनऊ। कोई भी सरकार कोरोना (COVID19) को लेकर हल्के में नहीं है। हर राज्य सरकार जरूरी सख्त कदम उठा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Padesh Govt.) की ओर से निर्णय लिया गया है कि पूरे राज्य में अब हर रविवार को लॉकडाउन (Sunday Lockdown) रहेगा। इसके साथ ही यदि किसी ने मास्‍क (Mask) नहीं पहना है, तो उससे पहली बार में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके पीछे मंशा यही है कि कोरोना (COVID19) संक्रमण को रोका जाए।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (Avnish Awasthi) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मास्क लगाने को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, मास्क नहीं लगाने पर भारी जुर्माना किया जाएगा। रेल के अंदर और रेलवे स्टेशनों पर मास्क (Mask) पहनना जरूरी है, बाहर से जो लोग आ रहे हैं उनकी टेस्टिंग होगी।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शुक्रवार को लिए गए निर्णय में यह भी कहा गया है कि राज्‍य सरकार ने सभी ग्रामीण और शहरी इलाकों में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। केवल स्वच्छता संबंधी और आपातकालीन सेवाएं ही संचालित होंगी।

एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने एक बैठक के दौरान लोगों को मास्‍क पहनने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि अगर किसी को पहली बार बिना मास्क (Mask) पहने पकड़ा जाए तो उस पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया जाए और अगर वह व्यक्ति दूसरी बार पकड़ा जाए तो दस गुना अधिक जुर्माना लगाया जाए।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल (Navneet Sahgal) ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य तेजी से चलाया जाएगा। इसी क्रम में शनिवार रात 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 7 बजे तक सख्ती रहेगी। इस दौरान आपातकालीन सेवाएं संचालित होंगी।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि कोरोना (COVID19) वायरस की रोकथाम से संबंधित कार्यों में पिछले वर्ष विधायक निधि बहुत उपयोगी सिद्ध हुई थी और इस वर्ष भी कोविड केयर फंड की नियमावली के अनुरूप विधायकों की अनुशंसा पर उनकी निधि का उपयोग कोविड प्रबंधन में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों का पहला चरण अत्‍यंत शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और जिन क्षेत्रों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई, उन क्षेत्रों में ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि अन्य चरण के चुनावों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके।

Exit mobile version