Home राष्ट्रीय सुप्रीम कोर्ट ने कहा- देश से माफी मांगे नुपुर शर्मा, अब हो...

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- देश से माफी मांगे नुपुर शर्मा, अब हो रही है इस पर बयानबाजी

नुपूर शर्मा के खिलाफ न्यायालय ने ऐसे समय में ये टिप्पणियां की हैं, जब उदयपुर में हाल में दो व्यक्तियों ने एक दर्जी की नृशंस हत्या कर दी और घटना का वीडियो ऑनलाइन पोस्ट करते हुए कहा कि वे इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे हैं।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा से निलंबित नेता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणी को लेकर उन्हें शुक्रवार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि उनकी (नुपुर की) ‘अनियंत्रित जुबान’ ने पूरे देश को आग में झोंक दिया। सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा को अपनी इस टिप्पणी के लिए देश से माफी मांगने को भी कहा है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की अवकाशकालीन पीठ ने कहा, ‘‘ये बयान बहुत व्यथित करने वाले हैं और इनसे अहंकार की बू आती है। इस प्रकार के बयान देने का उनका क्या मतलब है? इन बयानों के कारण देश में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं… ये लोग धार्मिक नहीं हैं। वे अन्य धर्मों का सम्मान नहीं करते। ये टिप्पणियां या तो सस्ता प्रचार पाने के लिए की गईं अथवा किसी राजनीतिक एजेंडे या घृणित गतिविधि के तहत की गईं।’’

नुपूर शर्मा के बयान को लेकर SC के फैसले पर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज पूरे देश में जो हालात बने हैं, हर देशवासी के मन में डर की स्थिति है और आज जिस तरह से समाज के बीच और धर्मों के बीच नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है, उसको अगर रोका नहीं गया तो ये एक भयानक रूप लेगा। मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि कोई भी सरकार हो, किसी भी पार्टी का व्यक्ति हो, किसी भी धर्म या जाति का हो वो अगर इस तरह के बयान देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। देश और समाज से बड़ा कुछ भी नहीं है और इसे तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

नुपूर शर्मा के बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि क्या देश के प्रधानमंत्री अभी भी कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे? प्रधानमंत्री को समझना चाहिए कि किसी को सस्पेंड कर देना कोई सजा नहीं होती। आप सिर्फ नुपूर शर्मा के प्रधानमंत्री नहीं हैं। आप देश की 133 करोड़ की जनता के प्रधानमंत्री हैं जिसमें 20 करोड़ के करीब मुसलमान भी रहते हैं। आप (PM) कब तक नुपूर शर्मा को बचाएंगे?

Exit mobile version