Home दुनिया तालिबान का मिशन काबुल पूरा, अफगानिस्तान उसके कब्जे में

तालिबान का मिशन काबुल पूरा, अफगानिस्तान उसके कब्जे में

तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने ट्वीट कर कहा, किसी भी नागरिक के जीवन, संपत्ति और सम्मान को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा, बल्कि मुजाहिदीन उनकी सुरक्षा की जाएगी। अफगानिस्तान के हालात को लेकर आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की भी बैठक होगी।

काबुल। आखिरकार तालिबान ने एक बार और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। सत्ता संघर्ष समाप्ति की ओर दिख रहा है। पूरी दुनिया की नजर इस समय राजधानी काबुल पर टिकी है, जहां तालिबान के कब्जे के साथ ही पूरे अफगानिस्तान में उथल-पुथल मच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर जा चुके हैं और बाकी नेता अपनी जान बचाने के लिए दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं। अफगानिस्तान के कुछ नेता शरण लेने के लिए भारत भी पहुंचे हैं।

वहीं, हम भारत के परिप्रेक्ष्य में बात करें, तो भारत सरकार अपने लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि सरकार ने एयर इंडिया से कहा है कि वह काबुल से आपातकालीन निकासी के लिए दो विमानों को स्टैंडबाय पर रखे। एयर इंडिया ने काबुल से नई दिल्ली के लिए आपातकालीन ऑपरेशन के लिए एक दल तैयार किया है एयर इंडिया की दिल्ली से काबुल जाने वाली फ्लाइट अब रात 8ः30 बजे की बजाय 12ः30 बजे उड़ान भरेगी।

Exit mobile version