पाकिस्तान की मस्जिद में तालिबान के आत्मघाती हमले में 46 की हुई मौत

पुलिस लाइंस इलाके में मस्जिद के अंदर दोपहर करीब 1.40 बजे विस्फोट हुआ, जब नमाजी दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे।

पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर पेशावर शहर के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में सोमवार को दोपहर की नमाज के दौरान नमाजियों से खचाखच भरी एक मस्जिद में एक तालिबान आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें 46 लोगों की मौत हो गई और करीब 150 अन्य घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी थे।

बता दें कि पुलिस लाइंस इलाके में मस्जिद के अंदर दोपहर करीब 1.40 बजे विस्फोट हुआ, जब नमाजी दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे। जिसमें पुलिस, सेना और बम निरोधक दस्ते के कर्मी शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान अग्रिम पंक्ति में मौजूद हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।

वहीं लेडी रीडिंग अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, पेशावर पुलिस ने 38 पीड़ितों की सूची जारी की है।