टाटा मोटर्स ने पंच की पहली सालगिरह के मौके पर पंच कैमो एडिशन लॉन्‍च किया

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन परिवार के इस सबसे नये सदस्‍य ने भारत में कारों के खरीदारों के बीच अपना एक मुकाम बनाया है और अगस्‍त 2022 में इसकी सबसे ज्‍यादा 12,006 यूनिट्स बिकी हैं। इसके अलावा, लॉन्‍च के बाद केवल 10 महीनों में #FastestFirst100K (1 लाख यूनिट्स की सबसे तेज बिक्री) ने इसकी लगातार बढ़ती मांग को साबित किया है।

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपने नये और जोशीले ब्राण्‍ड टाटा पंच का कैमो एडिशन लॉन्‍च किया है। त्‍यौहारों के सीजन में जोरदार शुरूआत करते हुए, यह एडिशन एक आकर्षक कलर थीम और अनगिनत फीचर्स की पेशकश करता है। यह एडवेंचर और अकम्‍पलिश्‍ड शख्सियतों वाले रिदम और डैज़ल पैक्‍स में उपलब्‍ध होगा। टाटा पंच कैमो की पेशकश 6.85 लाख रूपये के शुरूआती मूल्‍य पर की जाएगी (एक्‍स–शोरूम नई दिल्‍ली) और यह आज से ही टाटा मोटर्स की सभी अधिकृत डीलरशिप्‍स पर उपलब्‍ध होगी।

टाटा पंच कैमो एडिशन बाहर से बिलकुल नये और आकर्षक फोलियेज ग्रीन कलर में आएगा और इसमें ड्यूअल-टोन रूफ कलर ऑप्‍शंस होंगे (पियानो ब्‍लैक और प्रिस्टिन व्‍हाइट)। इसके साथ ही पंच अब रंगों के नौ विकल्‍पों के तरोताजा मिश्रण में उपलब्‍ध होगी। कैमो एडिशन के इंटीरियर्स में अनोखा मिलिट्री ग्रीन कलर होगा और सीट की व्‍यवस्‍था छद्मावरण वाली होगी। इस कार के फे़न्‍डर्स पर आकर्षक कैमो बैजिंग है और यह एमटी तथा एएमटी, दोनों ट्रांसमिशंस में उपलब्‍ध होगी। इनके अलावा, यह कार कई फीचर्स से सुसज्जित है, जैसे 6 स्‍पीकर्स वाले एंड्रॉयड ऑटो और एप्‍पल कारप्‍ले के साथ 7 इंच हरमन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 16-इंच चारकोल डायमण्‍ड-कट अलॉय व्‍हील्‍स और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा। कैमो एडिशन से जुड़ी दूसरी दिलचस्‍प चीजें हैं, एलईडी डीआरएल और टेल लैम्‍प्‍स, पुश स्‍टार्ट/ स्‍टॉप बटन, क्रूज़ कंट्रोल और फ्रंट फॉग लैम्‍प्‍स।

इस लॉन्‍च पर बात करते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्‍हीकल्‍स लिमिटेड में सेल्‍स, मार्केटिंग एवं कस्‍टमर सपोर्ट के वाइस प्रेसिडेंट श्री राजन अम्‍बा ने कहा, “अपने पोर्टफोलियो को ‘न्‍यू फॉरएवर’ रखने के अपने ब्राण्‍ड के वादे के अनुसार हम पंच लाइन-अप में कैमो एडिशन की पेशकश करते हुए काफी खुश हैं। यह नया संकलन टाटा पंच की बिक्री को और भी बढ़ाएगा और वृद्धि की गति को आगे लेकर जाएगा। पंच को उसके आकर्षक डिजाइन, बहुआयामी और रोचक प्रदर्शन, काफी जगह वाले इंटीरियर्स और पूरी सुरक्षा के कारण तारीफ मिली है और यह हमारे पोर्टफोलियो का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है, जिसका हमारे यात्री वाहनों की कुल बिक्री में 24% योगदान है। यह लगातार देश में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है और कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी के बेहद प्रतिस्‍पर्द्धी सेगमेंट में बाजार में अभी इसकी हिस्‍सेदारी 15% है। त्‍यौहारों के जोश को बढ़ाते हुए और एसयूवी बनाने वाली नंबर #1 कंपनी के तौर पर हमारी स्थिति को मजबूत करते हुए, कैमो एडिशन अपने बिलकुल नये अवतार में उपभोक्‍ताओं के दिमाग पर छाकर बाजार के रूझान को तेज करने में मददगार होगा।”

2021 में अपने लॉन्‍च से ही, टाटा पंच को उसकी अलग शख्सियतों के कारण जाना गया है, जोकि अपनी असल खूबी को बनाये रखकर विविधता को अपनाती हैं। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से चलने वाली पंच भारत की सबसे सुरक्षित सब-कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी है, जिसके पास 5-स्‍टार जीएनसीएपी रेटिंग है। इसमें हैच की चपलता और एसयूवी का डीएनए है और इसकी पेशकश विभिन्‍न मूल्‍यों पर विकल्‍पों की एक व्‍यापक श्रृंखला में की जाती है, जिससे ग्राहकों की ज्‍यादातर जरूरतें पूरी होती हैं।