Home दुनिया Teacher’s Day 5 Sep Special, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की बर्थ एनिवर्सरी होती...

Teacher’s Day 5 Sep Special, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की बर्थ एनिवर्सरी होती है खास, क्यों?

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद रखने के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

नई दिल्ली। आप बच्चों को दोष देते हैं कि उन्हें ये नहीं आता, वो नहीं आता, उनकी जीके काफी कमजोर है….अनेक दोष आप बच्चे के सिर मड़ते हैं। यहां आप सरासर गलत हैं। आपका उन्हें पढ़ाई के लिए हर समय डांटते हैं। क्या आप पढ़ते हैं? क्या आपको स्कूल का पढ़ाया कोई पाठ याद है? कितनी बार आपने बच्चे को प्यार से पढ़ाया है? कभी उससे पूछा कि उसके स्कूल में कैसी पढ़ाई चल रही है? स्कूल के बाद अकेडमी में वह क्या पढ़ रहा है? कभी सामान्य ज्ञान के सवाले बच्चे से पूछे? हर किसी का जवाब अधिकांश नहीं होगा। ऐसे में आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि बच्चा पढ़ाई में टॉप आएगा। आखिर बच्चे की उम्मीद होती है कोई उससे पढ़ाई से जुड़ी बातें करें। आपका फर्ज सिर्फ फीस भरना तो नहीं। बता दें कि इसका ताल्लुक मां-पिता का साक्षर-निराक्षर होने से नहीं।

अब आज का ही दिन लें। जब आपको ही नहीं पता कि आज क्या खास है, तो बच्चे से इस बाबत उम्मीद रखना बेमानी है। चालिए इस बहस को यहीं समाप्त करते हैं। आज से ही दिनों की खास बातों से आप वाकिफ हों और बच्चे को बताएं। आखिर बच्चे का जीके ऐसे ही बढ़ेगा।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस

भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा के क्षेत्र में दिए अद्वितीय योगदान को याद किया जाता है। यही वजह है कि उनके जन्मदिवस यानी हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर किसी के जीवन में शिक्षक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है।

क्यों है शिक्षक खास

शिक्षक खास होता है। कारण सिर्फ शिक्षक, शिक्षा की अलख जगाकर इंसान, समाज और राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका भूमिका निभाता है। साचिए जब जड़ शानदार होगी, तो फल सेहतमंद और मीठा ही होगा। माता-पिता बच्चे को जन्म भले ही देते हैं, लेकिन एक शिक्षक अपनी मेहनत और लगन के साथ उसे बेहतर इंसान बनाता है। कहना गलत नहीं होगा कि शिक्षक ही हमें सफलता का रास्ता दिखाता है। वैसे शिक्षक कोई भी हो सकता है। मसलन मां, पिता, दोस्त, किसी की बात, जानवार, पड़ोसी, डॉक्टर आदि।

स्कूलों में स्पेशल होता है आज

भारत के सभी स्कूलों में आज का दिन खास होता है। इस दिन स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थी अपने शिक्षकों का सम्मान करते हैं। शिक्षक दिवस के अवसर छात्रों और पूर्व छात्रों के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाता है। यही नहीं बाहरवीं के बच्चे इस दिन स्कूल सर/मैम की गेटअप में आते हैं और स्कूल के अन्य बच्चों को पढ़ाते हैं।

Exit mobile version