Home राष्ट्रीय काशी पहुंचा नव उद्यमियों का दल, बाबा का किया दर्शन गंगा बिहार...

काशी पहुंचा नव उद्यमियों का दल, बाबा का किया दर्शन गंगा बिहार के बाद देखेंगे आरती

वाराणसी । काशी-तमिल संगमम् में आठवें दल के रूप में ये उद्यमी सोमवार रात 1.45 बजे एर्नाकुलम-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कैंट स्टेशन पहुंचे। यहां उनका परम्परागत तरीके से सत्कार किया गया। ‘डमरुओं की नाद के बीच मेहमानों पर फूल बरसाए गए। ट्रेन से उतरने पर प्रतिनिधियों का अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी और स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के तहत मंगलवार को तमिल भाषी श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। सभी श्रद्धालुओं का स्वागत मंदिर की परंपरा के अनुसार पुष्प वर्षा डमरू वादन और अंग वस्त्र दुपट्टा माला देकर किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने बाबा को जल अर्पित कर अपने जीवन की मंगल कामना की। सभी श्रद्धालु घाट किनारे पहुंचकर मां गंगा को प्रणाम किया। इस यात्रा के क्रम में सभी दर्शनार्थी माता विशालाक्षी और मां अन्नपूर्णा के दरबार में भी जाकर मत्था टेका और अन्न धन की कामना की। सभी दर्शनार्थी बाबा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए अन्नपूर्णा भवन पहुंचे जहां सभी ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। शाम को तमिलनाडु से आए सभी मेहमान रविदास घाट पहुंचेंगे जहां वह क्रूज पर बैठकर काशी की विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती देखेंगे।

काशी तमिल संगम में एक भव्य उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। आज शाम दक्षिण भारत में प्रसिद्ध कार्तिकई दीपम उत्सव की तैयारी बीएचयू स्थित कार्यक्रम स्थल पर की जा रही है जिसमें हजारों दीपों से बीएचयू परिसर जगमगा उठेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि दक्षिण भारतीयों द्वारा यह उत्सव बड़े ही धूमधाम और उत्साह से मनाया जाता है दक्षिण भारतीय समुदाय के लोग विश्व में कहीं भी रहते हैं वह इस उत्सव को मनाते हैं बड़े विशेष तरीके से इस उत्सव को मनाया जाता है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों एवं तमिलनाडु से आए मेहमानों द्वारा पूरे कार्यक्रम स्थल को दीपों सजाया जायेगा।

Exit mobile version