Home राष्ट्रीय बाराती को ले जा रही बस गिरी खाई में, अब तक 25...

बाराती को ले जा रही बस गिरी खाई में, अब तक 25 की हुई मौत

पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में करीब 45 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर जाने के बाद SDRF द्वारा बचाव अभियान जारी है।

देहरादून। पौड़ी गढ़वाल ज़िले के बीरोंखाल इलाके में करीब 45 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर जाने के बाद SDRF द्वारा बचाव अभियान जारी है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि घटना में 25 लोगों की मृत्यु हुई है और 21 लोगों को बचाया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हरिद्वार के लालढांग से बीरोंखाल (पौड़ी) के कांडा तल्ला गांव जा रही बारातियों से भरी बस सिमड़ी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।कार के आगे सांप आ गया था, जिसे देखकर मैंने अपनी कार की ब्रेक लगा दी। फिर मेरी कार को ओवरटेक कर आगे निकली बारातियों से भरी बस अचानक खाई में जा गिरी। इस पूरे खौफनाक मंजर के चश्मदीद दूल्हे की कार का चालक धर्मेंद्र उपाध्याय घटनाक्रम का जिक्र करते हुए सिहर उठा। चालक बोला कि बस आखिर कैसे गिरी यह उसे भी समझ नहीं आया, बस चंद सेकेंड सब कुछ खत्म हो गया। मंगलवार को लाल ढंग का ही रहने वाला पेशे से टैक्सी चालक धर्मेंद्र उपाध्याय ही अपनी कार में दूल्हे, उसकी बहन ,उसकी भाभी एवं पंडित को लेकर रवाना हुआ था। उसकी कार के पीछे ही बारातियों से भरी बस चल रही थी। बकौल धर्मेंद्र की जैसे ही वह कांडा तल्ला गांव से करीब एक किलोमीटर पहले पहुंचे तो उसकी कार के आगे अचानक सांप आ गया। सांप को बचाने के चक्कर में उसने कार के ब्रेक लगा दिए।

पौड़ी गढ़वाल में हुई बस दुर्घटना पर स्वतंत्र कुमार सिंह, SP सिटी, हरिद्वार ने कहा कि लालढांग से एक बारात गई थी। रास्ते में उसका एक्सीडेंट हुआ है। परिवार के लोगों से मिलकर जानकारी ली गई है। घटनास्थल पर पौड़ी पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बस में लगभग 40 से 42 लोग सवार थे जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। हम पौड़ी पुलिस और गांव वालों से संपर्क बनाए हुए हैं। अभी तक 15-16 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला जा चुका है और उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है।

पौड़ी में बारात की बस गहरी खाई में गिरने की घटना के बाद सीएम धामी ने अपने बुधवार के सभी कार्यक्रम रद कर दिए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सीएम मंगलवार देर सांय सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां उन्होंने अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली और राहत बचाव के निर्देश दिए। सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी ने लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत से फोन पर बात की और उनसे घटना की जानकारी ली।

Exit mobile version