Home राष्ट्रीय बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर देश कर रहा है उन्हें याद

बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर देश कर रहा है उन्हें याद

मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है। भारतीय संविधान के निर्माता माननीय बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।

नई दिल्ली। भारतीय संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव आबंडेकर की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अबंडेकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस है। जब देश में बढ़ता हुआ सामाजिक अन्याय, हिंसा और भेदभाव देखता हूँ तो सोचता हूँ कि अभी बहुत काम बाक़ी है- बाबा साहेब का सपना अब भी दूर है। लेकिन हम वहाँ तक ज़रूर पहुँचेंगे। उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।

बसपा की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि आंबेडकर जी ने अपने जीते-जीते इन वर्गों के लोगों को कानूनी अधिकार दिलाने के साथ-साथ उन्हें ये भी कहा था कि यदि उनकों संविधान में मिले कानूनी अधिकारों का पूरा लाभ उठाना है तो उन्हें एक साथ होकर केंद्र और राज्यों में राजनीतिक सत्ता की चाभी खुद अपने हाथों में लेनी होगी।

वहीं, राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक कार्टून के जरिए बाबा साहेब के कृतित्व और व्यक्तित्व को लोगों के सामने पेश करने की कोशिश की है।

Exit mobile version