वित्त मंत्री ने कहा, रूपया कमजोर नहीं, डॉलर हो रहा है मजबूत

नई दिल्ली। देश में रोजमर्रा की चीजें लगातार महंगी होती जा रही है। रूपये की कीमत डॉलर के मुकाबले लुढ़कती जा रही है। ऐसे में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कहा गया कि रुपया कमजोर नहीं हो रहा, हमें इसे ऐसे देखना चाहिए कि डॉलर मज़बूत हो रहा है। लेकिन दूसरी मार्केट करेंसी देखें तो रुपया डॉलर की तुलना में काफी अच्छा कर रहा है।

अमेरिकी दौरे के दौरान एक मीडिया ब्रीफिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,”ईडी जो करता है उसमें पूरी तरह से स्वतंत्र है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूरी तरह स्वतंत्र है।” वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईडी के कार्यों का बचाव किया और साफ तौर इस बात से इंकार किया कि राजनीति के लिए ईडी जैसी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ”आज विश्व बैंक के अध्यक्ष के साथ मेरी मुलाकात हुई है। उन्होंने खुद कहा था कि हमें यह दिखाना चाहिए कि कैसे आम लोगों ने भारत में डिजिटल एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को दुनिया के अन्य हिस्सों में ले जाने के लिए साथ मिलकर काम करने में उन्हें खुशी होगी।”