COVID19 Update : रूका नहीं है कोरोना का कहर, आज भी मरे हैं 443 लोग

अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 107.2 करोड़ से अधिक (1,07,22,89,365) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 12.75 करोड़ से अधिक (12,75,29,984) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।


नई दिल्ली।
मौसम बदल रहा है। त्योहारी सीजन में बाजारों में भीड़ देखी जा रही है। महानगरों में प्रदूषण भी बढ़ गई है। राजधानी दिल्ली सहित कई क्षेत्रों में डेंगू ने भी कोहराम मचाया हुआ है। सोमवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,306 नए मामले आए और 443 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 8,538 मामले और 71 मौतें शामिल हैं।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 102.27 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं। बीते चौबीस घंटे में 14,306 नए मामले सामने आए। स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.18 प्रतिशत। मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक। पिछले 24 घंटों में 18,762 कोविड रोगी ठीक हुए; स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 3,35,67,367 हो चुकी है । सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.49 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम। भारत में वर्तमान में 1,67,695 सक्रिय मामले हैं,239 दिनों में सबसे कम। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.24 प्रतिशत है; पिछले 31 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.43 प्रतिशत है,पिछले 21 दिनों से 2 प्रतिशत से कम।अभी तक कुल 60.07 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।

केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।