Home क्राइम कश्मीरी पंडितों का हत्या करने वाला हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने की ये...

कश्मीरी पंडितों का हत्या करने वाला हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने की ये कार्रवाई

शिनाख्त के बाद उन्होंने सुनील कुमार भट और उनके चचेरे भाई पीतांबर कुमार भट उर्फ ​​पिंटू कुमार को अलग कर एके-47 राइफल से उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं.

जम्मू। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शोपियां में एक कश्मीरी पंडित की हत्या करने वाले आतंकवादी आदिल वानी के मकान को कुर्क करने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू कर दी जबकि उसे शरण देने के आरोप में उसके पिता तथा तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है।जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि शोपियां में आतंकवादियों द्वारा मारे गए कश्मीरी पंडित सुनील कुमार के हत्यारों की पहचान कर ली गई है और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।

पुलिस ने बताया कि आदिल वानी ने मंगलवार को शोपियां गांव के एक बाग में सुनील कुमार भट की हत्या कर दी थी और बाद में कुटपोरा में अपने घर में छिप गया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया लेकिन वानी पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंकने के बाद अंधेरे में फरार हो गया। वह प्रतिबंधित आतंकवादी समूह अल-बद्र का आतंकवादी है।

पुलिस ने तलाश अभियान के दौरान वानी के घर से हथियार तथा गोला बारुद बरामद किया, जिसके बाद प्राधिकारियों ने मकान को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की और उसके पिता तथा तीन भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।

चश्मदीदों और सुनील कुमार के रिश्तेदार ने हमलावर के तौर पर वानी की पहचान की थी। वानी ने मंगलवार को सुनील कुमार और उसके भाई पर सेब के बाग में काम करने के दौरान अंधाधुंध गोलियां चलायी थीं।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस साल की शुरुआत में ऐलान किया था कि वह गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (यूएलपी) की धारा 2 (जी) और 25 के अनुसार आतंकवाद के उद्देश्य से इस्तेमाल की जाने वाली कुछ अचल संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। उसने लोगों से आतंकवादियों या आतंकवादियों के सहयोगियों को पनाह न देने की अपील भी की थी।

Exit mobile version