PSEB RESULT: पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 97.94% रहा छात्रों का पास प्रतिशत, ऐसे कर पाएंगे चेक

पंजाब बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित, बोर्ड ने किया ट्रांसजेंडर बच्चों का स्वागत

पंजाब: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र अपने रिज़ल्ट को 6 जुलाई से चेक कर पाएंगे। परीक्षा देने वाले 3.23 लाख से अधिक छात्रों में से 3.16 लाख छात्र पास हुए हैं। पास प्रतिशत में पिछले साल के 99.93% की तुलना में थोड़ी गिरावट देखी गई है। हालांकि, यह महामारी से पहले आए परिणामों की तुलना में बेहतर परिणाम है। बता दें कि इस साल कुल मिलाकर 97.94% छात्रों ने परीक्षा पास की है।

पंजाब बोर्ड ने कहा, ‘हम ट्रांसजेंडर बच्चों का स्वागत करते हैं’

पंजाब बोर्ड ट्रांसजेंडर बच्चों को पढ़ाई के लिए बढ़ावा देता रहा है। पहले घोषित पीएसईबी 5वीं के नतीजों में 18 बच्चों ने खुद को ट्रांसजेंडर के रूप में स्वीकार था और वे सभी पास हो गए थे। वहीं, इस साल आठवीं कक्षा में नौ ट्रांस बच्चों और 12वीं कक्षा में 11 ट्रांसजेंडर बच्चों ने बोर्ड परीक्षा दी। पंजाब बोर्ड में आज 10वीं के नतीजे घोषित हुए, जहां 12 ट्रांसजेंडर छात्रों में से 11 ने परीक्षा पास की है। परिणामों की घोषणा करते हुए, पीएसईबी के अध्यक्ष ने कहा, “हम नामांकन और साथ ही ट्रांसजेंडर बच्चों के अच्छे प्रदर्शन को देखकर खुश हैं। यह एक समावेशी बोर्ड है और हम इस समुदाय के अधिक बच्चों को यहां शिक्षा के लिए नामांकन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।“

टॉपर को मिलेंगे 1लाख रुपए

फर्स्ट रैंक प्राप्त करने वाले टॉपर को 1 लाख रुपये मिलेंगे जबकि रैंक 2 और 3 को भी नकद पुरस्कार दिए जायेंगे। अवार्ड दिए जाने के पीछे का उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करना है।

ऐसे करें रिज़ल्ट चेक

  • पीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
  •  रिज़ल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका पीएसईबी 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  •  परिणाम को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल कर लें।