Home राष्ट्रीय प्रदर्शन कर रहे सांसदों को दिल्ली पुलिस ने थानों में बिठाया

प्रदर्शन कर रहे सांसदों को दिल्ली पुलिस ने थानों में बिठाया

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा महंगाई और बेरोजगारी को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।

नई दिल्ली। महंगाई और बेरोजजारी के मुद्दे पर राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे है पार्टी के नेताओं को और कांग्रेस सांसदों को दिल्ली पुलिस ने एक के बाद एक हिरासत में ले लिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में लिया गया। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को भी हिरासत में लेने की सूचना है। दिल्ली में पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप में हिरासत में लिए गए मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रंजीत रंजन सहित कांग्रेस सांसद।

पुलिस ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को दिल्ली में AICC मुख्यालय के बाहर से हिरासत में लिया, जहां वे बेरोजगारी और महंगाई को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन शामिल हुई थीं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने पर अमृता गुगुलोथ, DCP, नई दिल्ली ने कहा कि हमने उनको हिरासत में लिया है क्योंकि यहां धारा 144 लागू है और धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। हमने उनको सूचित भी किया था लेकिन वे नहीं माने इसलिए हमने उनको हिरासत में लिया है।

कांग्रेस नेता और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि जिस तरीके से सरकार काम कर रही है, सैकड़ों बार हमारे सांसदों को हिरासत में लिया जा रहा है, अपनी बात रखने से रोका जा रहा है ये अलोकतांत्रिक है। सरकार मंहगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं करना चाहती है।

वहीं, हिरासत में लेने के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हम महंगाई और बेरोजगारी पर आवाज उठाना चाहते हैं। ये सरकार नौजवानों के भविष्य को बिगाड़ने का काम कर रही है। आज देश में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हम आवाज उठाना चाहते हैं लेकिन हमें निशाने पर ले रहे हैं।

दिल्ली में महंगाई और बेरोजगारी पर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पुलिस ने हिरासत में लिया।

Exit mobile version