Home राष्ट्रीय फारबिसगंज के ग्रामीण ने बिजली विभाग के खिलाफ़ किया प्रदर्शन

फारबिसगंज के ग्रामीण ने बिजली विभाग के खिलाफ़ किया प्रदर्शन

अनियमित विद्युत आपूर्ति व लो वोल्टेज से जूझ रहीं ग्रामीण ने बिजली विभाग के खिलाफ़ किया प्रदर्शन

फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परवाहा वार्ड न.06 पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है इस संबंध मे बिजली विभाग ई.चंदन माझी एवं लाइन मेन महेंद्र पासवान से सम्पर्क किया गया लेकिन उचित समाधान नहीं मिलने के कारण बिजली विभाग के खिलाफ़ ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व मे जमकर प्रदर्शन किया तथा अनुमंडल पदाधिकारी बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा और अविलंब बिजली आपूर्ति जारी करने की मांग किया ।ग्रामीणों ने बताया कि जरा सा मौसम खराब होने पर फ्युज उड जाता है व बिजली आपूर्ति बाधित हो जाता है ओर जब लाईन मेंन से सम्पर्क किया जाता है तो बिना रुपया लिए विधुत आपूर्ति नहीं करते हैं व लाईन मेन महेंद्र पासवान खर्चा के नाम पर अवैध वसूली करते हैं । ग्रामीण सुरेश यादव ने बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने का मुख्य समस्या यह भी है कि लाईन मेन रुपया वसूली क लिए पतली फ्युज का प्रयोग करते हैं

जिससे हल्की हवा चलने पर फ्युज उड जाता है और जब फ्युज जोडने के लिए कहा जाता है तो लाईन मेन खर्चा के नाम पर अवैध वसूली करते हैं व ग्रमीणो को कहता है कि हमसे मिलकर रहो नहीं तो बिजली चोरी के विरुद्ध केश करवा देगें ओर फिर भोली भाली ग्रामीणों से अवैध वसूली करते रहते है ।

ज्ञात हो कि इससे पहले योगेन्द्र यादव को अपने नाम से मीटर रहने के बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों के मिली भगत बिजली चारी केश में नाम देकर ग्रामीणों को डरा दिया है । ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार से संलिप्त कर्मचारियों पर कडी से कडी कार्यवाही करने की मांग अनुमंडल पदाधिकारी बिजली विभाग से किया और अविलंब बिजली आपूर्ति जारी करने की मांग की । अन्यथा विधुत विभाग के खिलाफ़ तीव्र आदोलन की चेतावनी दिया । सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में ग्रामीण ओमप्रकाश कुमार ,दीपक कुमार यादव, दिवाकर कुमार यादव, अरण यादव, दिनेश यादव,योगेन्द्र प्रसाद यादव, सुरेश दास,दिपक यादव, कुलानन्द यादव ,सुरज यादव ,सुमन यादव, अनिल यादव ने बिजली विभाग के खिलाफ़ जमकर प्रदर्शन किया ओर संयुक्त हस्ताक्षर कर अनुमंडल पदाधिकारी बिजली विभाग को आवेदन देकर जल्द विधुत आपूर्ति की मांग करते हुए दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग किया ।

Exit mobile version