Shortage of COVID19 Vaccine : राजधानी दिल्ली में कोविड वैक्सीन के लिए मचा है हाहाकार

केंद्र सरकार कहती है कि टीकाकरण अभियान रिकॉर्ड बना रही है, वहीं दिल्ली उसका मुंह चिढ़ा रही है। यहां वैक्सीनेशन सेंटर को इसलिए बंद करना पड़ा है कि वैक्सीन ही नहीं है।

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय लाख दावे करें कि राज्यों में वैक्सीन की पर्याप्त डोज उपलब्ध है, लेकिन उसके नाक के नीचे राजधानी दिल्ली में ही कोविड वैक्सीन खत्म हो गई है। कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी दिल्ली सरकार की ओर से दी गई है।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन लगातार वैक्सीन आपूर्ति की मांग करते आ रहे हैं। दिल्ली में लोगों को कोविन पोर्टल पर स्लॉट नहीं मिल पा रहा है। यह आम शिकायत हो गई है। एक बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह कोविशील्ड की 19,000 खुराक और कोवैक्सिन की 2,39,000 खुराकें थीं। शहर में सरकारी टीकाकरण केंद्र रविवार को बंद रहे।

शहर में कोविड के टीकों की कमी का मुद्दा उठाते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में वैक्सीन फिर ख़त्म हो गई है… केंद्र सरकार एक दो दिन की वैक्सीन देती है, फिर हमें कई दिन वैक्सीन केंद्र बंद रखने पड़ते हैं। केंद्र सरकार की क्या मजबूरी है…इतने दिन बाद भी हमारे देश का वैक्सीन प्रोग्राम लड़खड़ा कर क्यूँ चल रहा है?’’


 

बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को कुल 36,238 टीके की खुराक दी गई, जिससे दिल्ली में अब तक दी गई खुराकों की कुल संख्या 89,37,904 हो गई है।