Home राष्ट्रीय सावन के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में काफी भीड़, कई जगहों उड़ी...

सावन के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में काफी भीड़, कई जगहों उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

शिव का प्रिय महीना है सावन। सावन के दूसरे सोमवार को शिव नगरी काशी सहित देश के अन्य प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ है। कई जगह कोरोना नियमों का पालन कराया जा रहा है, वहीं कुछ जगह इसकी धज्जियां उड़ रही है।

नई दिल्ली। सावन के दूसरे सोमवार की सुबह में देश के तमाम शिवालयों में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए जा रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ के मंदिर में बेहद भीड़ रही है। लोग सुबह से ही उतरवाहिनी गंगा में स्नान करने के बाद बाबा विश्वनाथ को जल अर्पित करने के लिए मंदिर पहुंचे। इस दौरान लोगों की इतनी भीड़ देखी गई कि प्रशासन कोरेना नियमों के पालन कराने में नाकाम दिखा। ऐसा ही हाल देश के कई अन्य जगहों का भी रहा।

सावन के दूसरे सोमवार के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे।सावन के दूसरे सोमवार के दिन श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में पूजा की ।गौर करने योग्य यह भी है कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार कई राज्यों ने अपना शासकीय क्षेत्र में कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित किया हुआ है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट तक आई। राजधानी दिल्ली के कई शिवालयों में सवेरे श्रद्धालु पूजा अर्चना करते दिखे।

मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के बिना पूजा की गई। इस बार महाकाल की सवारी के नगर भ्रमण का मार्ग भी सीमित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने उज्जैन के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं। इसका पालन कराया जा रहा है। सरकार ने मंदिर प्रशासन से कहा है कि पूजा अर्चना के साथ कोरोना के प्रसार को रोकना सभी नागरिक का कर्तव्य है।

Exit mobile version