अग्‍न‍िपथ स्‍कीम के विरोध में बिहार में हुआ बवाल,बक्सर में युवाओं ने ट्रेन पर चलाए पत्थर

मुज़फ्फरपुर के युवाओं के अनुसार वे पहले से जारी सेना भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि दो साल पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के बाद भी उन्हें नौकरी नही मिली है।

बिहार। सेना बहाली की नई भर्ती को लेकर बिहार में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। मोदी सरकार की अग्निपथ की योजना को लेकर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में जमकर बवाल होने की खबर आ रही है। इस योजना के विरोध में बक्सर में युवाओं ने ट्रेन पर पथराव किया है। वहीँ बिहार के मुज़्फ़रपुर में सड़कों पर हंगामे की घटनाएं भी सामने आई हैं। वहीं प्रदर्शनकारी इसका विरोध जताते हुए जगह-जगह चक्का जाम भी कर रहे हैं। बता दें कि ये प्रदर्शन मोदी सरकार द्वारा हाल ही में घोषित ‘अग्निपथ‘ योजना के विरोध में हो रहे हैं।

क्या है अग्निपथ स्किम?

युवाओं की भर्ती के लिए केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लागू करने जा रही है। इसके तहत थल सेना, वायु सेना,नौसेना के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी। जिसमें 17.5 से 21 वर्ष तक के युवाओं का चयन किया जायेगा। इस योजना में युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और भर्ती होने वाले को ‘अग्निवीर नाम से जाना जाएगा तथा इन अग्निवीरों को 30 से 40 हज़ार रुपए के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। ये भी बता दें कि इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को कश्मीर तथा देश के अलग -अलग हिस्सो में तैनात किया जाएगा।

क्या है विरोध का कारण?

युवाओं का कहना है कि ये चार साल की योजना उन्हें पसंद नही आ रही है। मुज़फ्फरपुर के युवाओं के अनुसार वे पहले से जारी सेना भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि दो साल पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के बाद भी उन्हें नौकरी नही मिली है। हालाँकि कुछ युवाओं का सवाल यह है कि सरकार ने चार साल का मौका दिया है पर उसके बाद क्या होगा। उनका मानना है कि यह सीधे -सीधे रोजगार का हनन है। अगर सरकार इस योजना को वापस नही लेगी तो हम बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। हालांकि प्रशासन की तरफ से प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश अभी जारी है।