गोवा की राजधानी पणजी में एक चोर जिला एवं सत्र न्यायालय भवन के साक्ष्य कक्ष में घुस गया और विभिन्न मामलों में सबूत के तौर पर जब्त नकदी लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात पुर्तगाल के समय की एक इमारत में स्थित अदालत में हुई, जहां सामने की तरफ एक गार्ड की ड्यूटी थी।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि चोर इमारत के पिछले हिस्से की एक खिड़की तोड़कर परिसर में दाखिल हुए थे।