Home राष्ट्रीय 63 दिन बाद देश के लिए आई ये खुशखबरी, बच्चों को लेकर...

63 दिन बाद देश के लिए आई ये खुशखबरी, बच्चों को लेकर नहीं घबराएं

अभी कोई सबूत नहीं है कि अगर कोविड की अगली लहर आएगी तो बच्चों में ज्यादा गंभीर संक्रमण होगा। भारत का या विश्व का डेटा देखें तो अब तक ऐसा कोई डेटा नहीं आया जिसमें दिखाया गया है कि बच्चों में अब ज्यादा गंभीर संक्रमण है...

 

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण में बेहद कमी आई है। बीते 63 दिन के बाद नए संक्रमितों की संख्या एक लाख से कम आई है। साथ ही केंद्रीय स्तर पर लगातार काम किया जा रहा है। एम्स के डायरेक्टर ने कहा है कि बच्चों को लेकर अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है। तमाम उपाय किए जा रहे हैं। माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 66 दिन बाद 24 घंटे में सबसे कम 86,498 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,89,96,473 हो गई है। इससे पहले दो अप्रैल को 24 घंटे में 81,466 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 2,123 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,51,309 हो गई। देश में 47 दिन बाद संक्रमण से मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं।

मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 4 मई को देश में 531 ऐसे ज़िले थे, जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले दर्ज़ किए जा रहे थे, ऐसे ज़िले अब 209 रह गए हैं। जहां 7 मई को देश में प्रतिदिन के हिसाब से 4,14,000 मामले दर्ज़ किए गए थे, वे अब 1 लाख से भी कम हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 86,498 मामले देश में दर्ज़ किए गए। यह 3 अप्रैल के बाद अब तक एक दिन के सबसे कम मामले हैं। 3 मई को देश में रिकवरी रेट 81.8% था, अब रिकवरी रेट 94.3% हो गया है। पिछले 24 घंटों में देश में 1,82,000 रिकवरी हुई हैं। हर राज्य में अब रिकवरी की संख्या प्रतिदिन दर्ज़ किए जा रहे मामलों की संख्या से ज्यादा है।

वहीं, बात जब कोरोना की दूसरी लहर और संभावित तीसरी लहर में बच्चों की स्थिति को लेकर आई तो एम्स के निदेशक डाॅ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत का या विश्व का डेटा देखें तो अब तक ऐसा कोई डेटा नहीं आया जिसमें दिखाया गया है कि बच्चों में अब ज्यादा गंभीर संक्रमण है… अभी कोई सबूत नहीं है कि अगर कोविड की अगली लहर आएगी तो बच्चों में ज्यादा गंभीर संक्रमण होगा।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 2,123 लोगों की मौत हुई, उनमें से तमिलनाडु के 351 लोग, महाराष्ट्र तथा कर्नाटक के 340-340 लोग, केरल के 211 लोग और पश्चिम बंगाल के 103 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 3,51,309 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,00,470 लोग, कर्नाटक के 31,920 लोग, तमिलनाडु के 27,356 लोग, दिल्ली के 24,627 लोग, उत्तर प्रदेश के 21,333 लोग, पश्चिम बंगाल के 16,362 लोग, पंजाब के 15,160 लोग और छत्तीसगढ़ के 13,243 लोग थे।

Exit mobile version