Home पॉलिटिक्स आज है जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, नेता-मंत्री दे रहे...

आज है जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, नेता-मंत्री दे रहे हैं श्रद्धांजलि

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की परिकल्पना थी कि एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं रहेंगे। ई राजनीतिक संस्कृति का विकास करने वाले हमारे मार्गदर्शन श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन है। उन्हीं के दिखाए मार्ग पर आज केंद्र सरकार चल रही है।

नई दिल्ली। मंगलवार 6 जुलाई को भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने उनके छायाचित्र और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। देश भर में कई जगह जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राजधानी में शहीदी पार्क में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

भाजपा नेताओं की ओर से कहा गया है कि भारत की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद जनसंघ के संस्थापक एवं हमारे पथ प्रदर्शक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर शत्-शत् नमन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए सिद्धांतों पर चलने का आग्रह किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें अपना आदर्श माना।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अपने ओजस्वी विचारों और संकल्पित प्रयासों से मां भारती के गौरव एवं सम्मान की रक्षा के लिए देश को एक नई दिशा देने वाले श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के अमूल्य विचार सदैव हम सबको राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

Exit mobile version