बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने निर्माता करण जौहर के पिता यश जौहर भारत का विभाजन होने के बाद अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गये थे। दिल्ली आकर यश जौहर के पिता ने एक मिठाई कि दुकान खोली जिसका नाम नानकिंग स्वीट्स था। वहीं, यश जौहर के 9 भाई-बहनें थीं, जिनमें से सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे यश जौहर ही थे।
बता दें कि उस समय भी यश जौहर इंग्लिश बोलते थे। यश जौहर सिर्फ बॉलीवुड के फेमस फिल्म निर्माता ही नहीं अपितु धर्मा प्रोडक्शंस के फाउंडर भी थे। आज उनका 93वां जन्मदिन है।
बता दें कि यश जौहर का जन्म पंजाब के अमृतसर 6 सितंबर 1929 को हुआ था। वहीं, यश जौहर की फिल्मों को लोंगों द्वारा काफी पसंद किया जाने लगा। आज भी उनके फैंस उनकी फिल्मों को देख उनको याद करते हैं।
उनके द्वारा बनाई गई फिल्मों में भारत की परंपराओं और पारिवारिक मूल्यों को शामिल किया जाता था। बता दें कि यश जौहर फिल्मी दुनिया में आने से पहले मिठाई की दुकान में काम करते थे और उन्होंने अपनी शुरुआत सुनील दत्त के प्रोडक्शन हाउस में एक सहायक के रूप में की थी।
सुनील दत्त के प्रोडक्शन हाउस में काम करने के बाद वह बॉलीवुड के सितारे देवानंद के प्रोडक्शन हाउस के साथ उन्होंने लंबे समय तक कार्य किया। इसके बाद 1976 में उन्होंने अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन की शुरुआत की। बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा फिल्म ‘दोस्ताना’ थी। वहीं, अब यश जौहर कि मौत के बाद उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस को करण जौहर संभाल रहे हैं।